मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने बांसवाडा में आने पर कहा बांसवाड़ा का विकास पहले से अधिक होगा।

0
218
WhatsApp Image 2023 03 23 at 11.45.55 AM
WhatsApp Image 2023 03 23 at 11.45.55 AM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बांसवाडा संभाग बनने से हमारे इस क्षेत्र का तेजी से विकास होगा यहाँ अनेक विभागों के कार्यालय बनेंगे तो अनेक आईएएस अफसर बैठेंगे तो वे सीधी निगरानी करेंगे . सम्भाग बनने के बाद पहली बार बासवाडा आये जनजाति विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने बुधवार को कांग्रेस कार्यालय में हुई सभा को सम्बोधित करते हुए छोटी सरवन का उदाहरन देते हुए कहा की पचायत समिति बनने के बाद वहा का तेजी से विकास हुआ वैसे ही हमारे इस समूचे क्षेत्र का विकास होगा. बामनिया ने कहा की हम मुख्यमंत्री से मिले और बांसवाडा को चितौड़ विभाग में नहीं जोड़ने का अनुरोध किया तब उन्होंने बांसवाडा को ही सम्भाग बनाने का तोहफा दे दिया. मंत्री बामनिया ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व हरिदेव जोशी और पूर्व सांसद प्रभुलाल रावत को याद करते हुए कहा की माहिडेम बनाने का जितना खर्च आया उससे ज्यादा तो अब हर साल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हर पंचायत समिति को विकास के लिए दे रहे है सभा से पूर्व मंत्रीजी का बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ता , पदाधिकारियों ने महाराणा प्रताप चौराहे पर पुष्प मालाये पहनाकर, ढोल – ढमाके के साथ आतिशबाजी कर जबरदस्त स्वागत किया. मंत्री बामनिया ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया. कांग्रेस कार्यालय पर हुई सभा में बामनिया ने कांग्रेस कार्यक्रताओ से कहा की मुख्यमंत्री ने अपने वादे आप मांगते – मांगते थक जाओगे पर में देते- देते नहीं थकुंग को निभाया वे लगातार अनेक विकास योजनाये देते जा रहे है तो हमारा भी कर्तव्य है की उनके किये कार्यो से जनता को परिचित करवाए , मुख्यमंत्री के हाथ मजबूत करे सभा को सम्बोधित करते हुए नगर परिषद के सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी ने कहा की हमने सपने में भी नहीं सोचा था की बांसवाडा सम्भाग बनेगा पर मुख्यमंत्री और मंत्री ने यह कर दिखाया . अशोक गहलोत जब भी पद पर बैठे बांसवाडा को बहुत दिया हम भी मेहनत करे लोगो को योजनाओ की जानकारी देवे उन्होंने कहा की विपक्ष वाले झूठ फैलायेंगे हमे मतदाताओ को सच बताना है और मंत्री और मुख्यमंत्री को फिर से विजयी बनाना है इस अवसर पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह सिसोदिया , हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के प्रभारी एडवोकेट केशवलाल निनामा ब्लाक छोटी सरवन के अध्यक्ष अंकित निनामा आबापुरा के पूर्व सरपंच मानशंकर मइडा , पूर्व उपसभापति अमजद हुसेन ने भी सम्बोधित किया सभा में उप जिला प्रमुख डॉ विकास बामनिया , प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी मिलन चाहिल महिला उपाध्यक्ष लता चाहिल उपसभापति सुल्ताना मेवाफरोस सोशल मिडिया प्रभारी भारत दोसी, उप संयोजक शाहिद मंसूरी छोटी सरवन प्रधान सेवादल जिलाअध्यक्ष साजिद नायक पार्षद कमरुनिषा , नेहल जोन ,जाहिद अहमद सिन्धी , सुरेश कलाल ,पूर्व पार्षद तुफेल सिन्धी , सरपंच प्रकाश चरपोटा , कालूराम झरी , मानसिंह गागरी मनोज श्रीमाल, गोविन्द अग्रवाल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे. संचालन तपेश मेघवत ने किया और आभार अशोक शुक्ला ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here