भारतीय नव वर्ष समारोह समिति द्वारा विशाल शोभा यात्रा निकाली गई।

0
162
0 hindu nav varsh thoumbnail 9.3.23 6.Movie Snapshot
0 hindu nav varsh thoumbnail 9.3.23 6.Movie Snapshot

BN बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी – बांसवाड़ा में भी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया, भारतीय नव वर्ष समारोह समिति द्वारा विशाल शोभा यात्रा निकाली गई ,इस धार्मिक आयोजन में महिलाएं , पुरुष , युवक युवतिया , बच्चे , सभी सजधज कर भगवा रंग में रेंज नज़र आ रहे थे ,तो वही नगर परिषद् सभा पति जैनेन्द्र त्रिवेदी भी अपनी टीम के साथ पहुंचे और भाजपा के पदाधिकारियों को नववर्ष की बधाई देकर उनसे आशीर्वाद लिया जिसमे पूर्व राज्य मंत्री भवानी जोशी, पूर्व विधायक व् मंत्री धनसिंह रावत,भी मौजूद थे , पांडाल पर सभा पति को साफा बांधकर ,फूल माला पहनाकर उनका सम्मान किया ,उन्ही के साथ कांति लाल पटेल , कुशलबाग मैदान से शोभा यात्रा निकाली गई

,पुष्प वर्षा कर जगह जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गया,महिलाओं की अभिक भागीदारी रही,अधिकतर केसरिया साड़ी और साफा पहने शोभायात्रा की शान बढ़ा रही थी युवतियां और युवक भी झूमते गाते धार्मिक श्लोक का उद्घोष करते दिखाई दे रहे थे, शंख मंदिर व् कल्लाजी धाम की झांकी भी शामिल हुई , इस शोभा यात्रा यात्रा में धार्मिक झांकिया लोगो का ध्यान आकर्षित कर रही थी, कुशलबाग मैदान से शोभायात्रा निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई वापस कुशलबाग मैदान पहुंची।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here