जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को परिवाद पेश किया गया
आम जनता भी दूषित पानी को लेकर बहुत परेशान
पीपुल्स फॉर एनिमल के जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पर्यावरणविद विकेश मेहता ने आज जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह से मुलाकात कर परिवाद पेश किया परिवाद मै पारंपरिक ठिकरिया तालाब में केमिकल युक्त पानी छोड़ने के मामले में औद्योगिक इकाइयों को ऊपर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है उन्होंने परिवाद पेश करते हुए कहा कि आज एक प्रतिनिधिमंडल ने तालाब का मौका मुआयना किया वहां पर देखा की हजारों मछलियां मृत पाई गई है एवं जलीय जानवर भी अकाल मृत्यु को प्राप्त हो गए है
आसपास की कॉलोनियों में बोरवेल एवम कुवो में दूषित पानी जा रहा है जो केमिकल युक्त है जिससे आम जनता प्रभावित हो रही है और बीमारियों से ग्रसित हो रही है पूर्व में भी इस तालाब में केमिकल छोड़े जाने की शिकायतें की जा चुकी है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने जान नहीं दिया मेहता ने के साथ में इस प्रतिनिधिमंडल में राजा शेख यश जैन एवम युवा समाज सेवी उपस्थित रहे
पीपुल्स फॉर एनिमल के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय पर्यावरण विशेषज्ञ बाबूलाल जाजू भीलवाड़ा को भी इस पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया गया उन्होंने आश्वस्त किया कि वह राजस्थान सरकार एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष से बातचीत कर इस मामले में कार्रवाई करवाएंगे
मेहता ने कहा कि वागड़ में जलाशयों मैं अतिक्रमण एवं पानी को प्रदूषित करने के कई मामले सामने आते हैं लेकिन प्रशासन को गंभीरता से इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए आने वाले समय में कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की खड़ा किया जाएगा