12,वें दिन भी एलएचवी एएनएम संघ आफ राजस्थान का-धरना -जारी रहा, 7 ब्लॉक की एलएचवी एएनएम हड़ताल पर आज भी रही

0
177
nrs WhatsApp Image 2023 05 12 at 7.00.37 PM
nrs WhatsApp Image 2023 05 12 at 7.00.37 PM
blob:https://web.whatsapp.com/36c84f3a-b315-4bd0-96f4-ef3b180d1b66

बांसवाड़ा न्यूज़ चैनल को ये जानकारी देकर बताया कंकू खाट जिलाअध्यक्ष ने बताया कि आज बारहवें दिन भी एलएचवी एएनएम संघ आफ राजस्थान का – धरना -जारी रहा, 7 ब्लॉक की एलएचवी एएनएम हड़ताल पर आज भी रही , TAD भवन में नाथू लाल पाटीदार प्रदेश संयोजक राजस्थान अधिकारी कर्मचारी महासंघ टीएसपी क्षेत्र के मुख्य अतिथि एवं कंकू खाट जिलाअध्यक्ष की अध्यक्षता में TAD भवन मे प्रदर्शन किया गया, अंतराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस धरना स्थल पर ही मनाया गया। इनकी मुख्य मांगे ए. एन.एम.grade pay 2800 से 3600 रुपयों तक प्रतिमाह एलएचवी ग्रेड पे 3600 से 4200 रुपयों तक ,ए एन एम का नाम परिवर्तन महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता से पब्लिक हेल्थ नर्स ऑफिसर करें ( PHNO) महिला स्वास्थ्य दर्शिका से बदलकर सीनियर सर्कल हेल्थ नर्स ऑफिसर (SCHNO) किया जाए है । बांसवाड़ा से कुछ ए एन एम/एल एच वी जयपुर महा पड़ाव में शामिल होने गई है, अगर आज दिनांक 12/05/2023 को किसी तरह की सुनवाई नहीं होती है तो धरना यथावत जारी रहेग,मांगे मंगवाने के लिए जोर-शोर से नारे लगाए। आक्रोश व्यक्त भी किया गया , जिला कोषाध्यक्ष नसरीन बी, जिला सलाहकार मंत्री वेदिका वेष्णव, ‌कांता सुथार,डाली यादव, , वन्दना पंडया, सीमा बी , नीतु कुमारी, नयना जैन, रीना रोबिनसन ,राजेश्वरी देवड़ा,तुलसी अर्नेस्ट ,आशा मईडा एवं समस्त ब्लाक की ए.एन.एम./एल.एच.वी.की भी उपस्थित रही,

https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2022/10/1.512-new-1-scaled.jpg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here