कोरोना voriors का 20 वें दिन भी एलएचवी एएनएम संघ आफ राजस्थान का धरना जारी रहा, हनुमान चालीसा का पाठ भी पढ़ा

0
309
IMG 20230520 130934 scaled
IMG 20230520 130934 scaled
blob:https://web.whatsapp.com/36c84f3a-b315-4bd0-96f4-ef3b180d1b66

कोरोना voriors का 20 वें दिन भी एलएचवी एएनएम संघ आफ राजस्थान का धरना जारी रहा, हनुमान चालीसा का पाठ भी पढ़ा, आज दिनांक 20/05/2023 को भी 8 ब्लॉक की LHV , ANM हड़ताल पर है TAD भवन में कंकू खाट जिलाअध्यक्ष की अध्यक्षता मे प्रदर्शन किया गया। इनकी मुख्य मांगे ए. एन.एम.grade pay Rs , 2800 से 3600, Rs , एलएचवी ग्रेड पे 3600 Rs से 4200 Rs सर्कल हेल्थ नर्स ऑफिसर (SCHNO)किया जाए, बांसवाड़ा जिले के सभी ब्लॉक की एल एच वी/ ए एन एम ने एक साथ मिल कर नारे बाजी की, बीस दिन से हड़ताल पर होने से ग्रामीण स्थल की स्वास्थ्य व्यवस्थाएँ डगमगा गई है ग्रामीण इलाके मे एल एच वी/ ए एन एम द्वारा जो सेवाएं दी जाती है वो प्रभावित हो रही है, सभी कर्मचारियो मे रोष है की सरकार उनकी मांगो पर ध्यान क्यो नही दे रही हैं उनका कहना है की हमने कोरोना काल मे भी जीतोड़ मेहनत की उस समय तो सरकार उनकी बहुत वाह वाही कर रही थी, पर आज जब वह उनकी वाजिब मांगो को ले कर सड़को पर उतर आये तब उनकी कोई सुनवाई नही हो रही , अब कहा गए वो जो हमें कोरोना voriors बोल रहे थे, सरकार क्यो हमारी मांगो पर ध्यान नही दे रही है क्यो हमारे साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है सरकार महिला कर्मचारियो पर रहम भी नही कर रही सभी का कहना है की जब तक उनकी मांगो को नही माना जायेगा उनकी हड़ताल जारी रहेगी! मांगे मंगवाने के लिए जोर-शोर से नारे भी लगाए गये आज शनिवार होने के कारण हनुमान चालीसा का पाठ किया की कही हनुमान जी गहलोत सरकार को सदबुधि दे ओर वो हमारी मांगो पर गौर करे । बीस दिनो से रोज़ हम कुछ न कुछ अलग कर रहे है जिससे सरकार को कुछ असर हो पहले हमने गौ शाला मे जा कर गौ माता को चारा खिलाया, भजन कीर्तन किये,सदबुधि हवन भी किया। यही कामना है हमारी मांगे जल्द ही पूरी हो यही कामना है उपाध्यक्ष कांता रावल जिला कोषाध्यक्ष नसरीन् बी, जिला सरक्षक कल्पना, त्रिवेदी सोनी, सविता रावल, सुनीता चोबीसा, इंदिरा डिंडोर,शोभा कटारा ,ट्रैसा वर्गिस, उषा खड़िया,गीता गरासिय , मनीषा, आशा पटीदार , अनीता आचार्य, सती TD, लीलावती राव, भुवनेश्वरी, ,एवं समस्त ब्लाक की ए.एन.एम./एल.एच.वी.उपस्थित रहे ‌‌। बांसवाड़ा न्यूज़ चैनल को ये जानकारी कंकु खांट जिलाध्यक्ष ने दी

https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2022/10/1.512-new-1-scaled.jpg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here