कोरोना voriors का 20 वें दिन भी एलएचवी एएनएम संघ आफ राजस्थान का धरना जारी रहा, हनुमान चालीसा का पाठ भी पढ़ा, आज दिनांक 20/05/2023 को भी 8 ब्लॉक की LHV , ANM हड़ताल पर है TAD भवन में कंकू खाट जिलाअध्यक्ष की अध्यक्षता मे प्रदर्शन किया गया। इनकी मुख्य मांगे ए. एन.एम.grade pay Rs , 2800 से 3600, Rs , एलएचवी ग्रेड पे 3600 Rs से 4200 Rs सर्कल हेल्थ नर्स ऑफिसर (SCHNO)किया जाए, बांसवाड़ा जिले के सभी ब्लॉक की एल एच वी/ ए एन एम ने एक साथ मिल कर नारे बाजी की, बीस दिन से हड़ताल पर होने से ग्रामीण स्थल की स्वास्थ्य व्यवस्थाएँ डगमगा गई है ग्रामीण इलाके मे एल एच वी/ ए एन एम द्वारा जो सेवाएं दी जाती है वो प्रभावित हो रही है, सभी कर्मचारियो मे रोष है की सरकार उनकी मांगो पर ध्यान क्यो नही दे रही हैं उनका कहना है की हमने कोरोना काल मे भी जीतोड़ मेहनत की उस समय तो सरकार उनकी बहुत वाह वाही कर रही थी, पर आज जब वह उनकी वाजिब मांगो को ले कर सड़को पर उतर आये तब उनकी कोई सुनवाई नही हो रही , अब कहा गए वो जो हमें कोरोना voriors बोल रहे थे, सरकार क्यो हमारी मांगो पर ध्यान नही दे रही है क्यो हमारे साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है सरकार महिला कर्मचारियो पर रहम भी नही कर रही सभी का कहना है की जब तक उनकी मांगो को नही माना जायेगा उनकी हड़ताल जारी रहेगी! मांगे मंगवाने के लिए जोर-शोर से नारे भी लगाए गये आज शनिवार होने के कारण हनुमान चालीसा का पाठ किया की कही हनुमान जी गहलोत सरकार को सदबुधि दे ओर वो हमारी मांगो पर गौर करे । बीस दिनो से रोज़ हम कुछ न कुछ अलग कर रहे है जिससे सरकार को कुछ असर हो पहले हमने गौ शाला मे जा कर गौ माता को चारा खिलाया, भजन कीर्तन किये,सदबुधि हवन भी किया। यही कामना है हमारी मांगे जल्द ही पूरी हो यही कामना है उपाध्यक्ष कांता रावल जिला कोषाध्यक्ष नसरीन् बी, जिला सरक्षक कल्पना, त्रिवेदी सोनी, सविता रावल, सुनीता चोबीसा, इंदिरा डिंडोर,शोभा कटारा ,ट्रैसा वर्गिस, उषा खड़िया,गीता गरासिय , मनीषा, आशा पटीदार , अनीता आचार्य, सती TD, लीलावती राव, भुवनेश्वरी, ,एवं समस्त ब्लाक की ए.एन.एम./एल.एच.वी.उपस्थित रहे । बांसवाड़ा न्यूज़ चैनल को ये जानकारी कंकु खांट जिलाध्यक्ष ने दी
- Advertisement -

Latest article
अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड उदयपुर ने ली बैठक दिये निर्देश
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा -अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड उदयपुर निरंजन सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में |
शुक्रवार को टीएडी हाल बांसवाडा मे मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिले के संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार बांसवाड़ा दलीप सिंह, सहायक निदेशक नीलम गरासिया, छगन दामा, प्रीतम बामणियाँ, जिले के समस्त कृषि अधिकारियों, समस्त वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक एवं कृषि पर्यवेक्षको ने में भाग लिया।
बैठक में कृषि विभागीय की विभिन्न योजनाओं डीबीटी योजनाओं, जिले में खाद व उर्वरकों की उपलब्धता पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।
खाद वितरण की जानकारी ली और कहा कि वे अपने जिम्मे के कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करे।
20 हजार Rs.की रिश्वत लेते रेंजर शांति लाल चावला व् वनपाल लाडजी गरासिया को...
बांसवाड़ा में कार्यालय महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा,रंगे हाथों गिरफ्तार। बांसवाडा में क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम व वनपाल,शांति लाल चावड़ा रेंजर व् लाडजी गरासिया...
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर भागाकोट स्कूल में जिलास्तरीय शुभारंभ,जिला कलेक्टर ने बच्चों के साथ बोले पहाड़े,बच्चों ने 15 तक याद करने का किया वादा banswara
बांसवाड़ा-राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर चिकित्सा विभाग की ओर से भागाकोट स्कूल में जिलास्तरीय शुभारंभ जिला
कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने किया, इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ हिंदी व अंग्रेजी में पहाड़े बोलेजब कलेक्टर स्वयं बच्चों संग पहाड़े बोलने लगे तो पूरा माहौल उत्साह से भर गया। बच्चों ने कलेक्टर डॉ. यादव को वादा किया कि अगली बार उनके आने तक वे सभी 15 तक पहाड़े याद कर लेंगे। इस पर कलेक्टर ने खुशी जताई और बच्चों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम से पूर्व कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ. राहुल डिंडोर व अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. भरतराम मीणा ने जिला कलेक्टर को कार्यक्रम की जानकारी दी। डॉ. मीणा ने स्वागत संबोधन भी दिया। शिक्षा विभाग की ओर से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार जैन ने स्कूल परिसर में पेड़-पौधों के लिए विशेष अभियान चलाने की घोषणा की। इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। जनप्रतिनिधि अरविंद डामोर और चंदा डामोर ने माल्यार्पण कर कलेक्टर का स्वागत किया। banswara news