नए संसद भवन का उद्घाटन आज, सीमाऐं सील सुरक्षा बढ़ाई गई।

0
84
news imageceb1a748c69265d6c9ee31c10a486fd3
news imageceb1a748c69265d6c9ee31c10a486fd3

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सभी तैयारियां हो चुकी हैं. समारोह को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. शनिवार रात से ही संसद भवन के आसपास के सभी रास्तों को आम लोगों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया जाएगा।
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक व्यवस्था मुहैया कराई है. यहां पर बड़ी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. इसके साथ पैरा मिलिट्री के जवान भी मुस्तैद हैं. इस बार महिला पुलिस की संख्या भी अधिक रखी गई है।दिल्ली पुलिस के उच्च अधिकारियों के अनुसार, नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट में पैरामिलिट्री फोर्स की 20 से अधिक कंपनियों को तैनात किया है. इसमें 10 से अधिक महिला कंपनी तैनात होगी. संसद के नज​दीक मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया जाएगा. नई संसद के उद्घाटन के दौरान यानि आज दो मेट्रो स्टेशन को बंद रखने के लिए दिल्ली मेट्रो को पहले ही खत लिखा गया था।
दिल्ली में घुस सकते हैं 90 खाप के 3000 किसान
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार इस दौरान यूपी हरियाणा से किसान दिल्ली में दाखिल हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, करीब 90 खाप जिनकी संख्या लगभग 3 हजार के करीब है उनके दिल्ली में दाखिल होने की संभावना है।
इस दौरान कोई भी यूपी में एंट्री होने की कोशिश करता है तो उन्हें वहीं रोक दिया जाएगा. नार्थ ईस्ट दिल्ली किसी तरह भीड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. किसी को भी संगठित तरीके से यूपी में दाखिल होने नहीं दिया जाएगा. ऐसा कहा जा रहा है ​कि पॉलिटिकल पार्टी के स्थानीय नेताओं को दूर रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here