BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – इमरान खान पठान एडवोके प्रवक्ता ज़िला कांग्रेस कमेटी बांसवाड़ा ने बताया ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर शनिवार सुबह 11 बजे ज़िला कांग्रेस कमेटी भवन में उनके चित्र पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धाजंली दी गयी। इस अवसर पर पार्टी उपाध्यक्ष कमलाशंकर मईडा ने कहा कि स्व. राजीव गांधी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे।मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित हुए।उन्होंने देश में कई क्षेत्रों में नई पहल और शुरुआत की जिनमें संचार क्रांति और कंप्यूटर क्रांति,शिक्षा का प्रसार, 18 साल के युवाओं को मताधिकार,पंचायती राज आदि शामिल है। महासचिव नवाब फौजदार ने कहा कि अपनी मां की क्रूर हत्या के बाद राजीव गाँधी कांग्रेस अध्यक्ष एवं देश के प्रधानमंत्री बने थे। लेकिन व्यक्तिगत रूप से इतने दु:खी होने के बावजूद उन्होंने संतुलन, मर्यादा एवं संयम के साथ राष्ट्रीय जिम्मेदारी का अच्छे से निर्वहन किया। 40 साल की उम्र में देश के सबसे युवा और नौवें प्रधानमंत्री होने का गौरव हासिल करने वाले सम्मानीय राजीव गांधी आधुनिक भारत के शिल्पकार कहे जा सकते हैं। पार्टी प्रवक्ता एडवोकेट ईमरान खान पठान ने जानकारी दी कि इस दौरान मुकेश जोशी, नटवर तेली,शैलेंद्र वोरा,शामदाद खान,चंदा डामोर, अरविंद डामोर,साजिद नायक, निखिलेश सोनी,सईद परवाना,नाजिर मंसूरी,मोहम्मद रफीक,मंगल सिंह आदि मौजूद रहें
धरियावद-मुस्लिम महासंघ ब्लॉक धरियावद ने क्रिकेटर सुशीला मीणा किया सम्मान रामेरतालाब की क्रिकेटर सुशीला मीणा एवं उनके गुरु ईश्वरलाल मीणा का निवास पर जाकर...