BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी मिशन-2023 की तैयारियों में जुट गई है. मुख्यमंत्री शिवराज ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 200 पार का नारा दिया है. जिस पर कांग्रेस ने हमला बोला है. कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी 70 सीट पर सिमट जाएगी. वो इस बार विधायकों को भी नहीं खरीद पाएगी.सीएम शिवराज ने कहा कि क्योंकि मैं देखता हूं मै घमंडी तो नहीं हो गया. मैं हमेशा अपने आप को तोलता रहता हूं. इस दौरान नसीहत देते हुए कहा कि मैं सबसे दो टूक कहना चाहता हूं कि जिन्होंने जिसने पार्टी के फैसले को नहीं माना उसे भुगतना होगा. साथ ही इसके बैठक में नेताओं को संभलकर बयानबाजी करने की नसीहत भी दी गई है. उन्होंने कहा कि नेताओं की बयानबाजी से पार्टी की किरकिरी हो रही है.