BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बांसवाड़ा, बांरा, कोटा, बूंदी झालावाड़, जयपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, बाडमेर, जोधपुर, पाली, जैसलमेर और जालोर के लिए तो अलर्ट जारी कर दिया गया हैं ।गुजरात और आसपास के राज्यों के अलावा बिपरजॉय राजस्थान पर भी बिफर रहा है। राजस्थान में 15 जून से सात दिन के लिए मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। इन सात दिनों में करीब चालीस फीसदी राजस्थान में लोगों को परेशानी का सामना करना पड सकता है। प्रदेश के करीब 15 जिलों में पारा तीस डिग्री से नीचे तो जाएगा ही साथ ही तेज हवा की रफ्तार से बारिश और ओलों का फोरकास्ट किया जा रहा है।मौसम विभाग के अनुसार 15 और सोलह जून को बांसवाड़ा, बांरा, कोटा, बूंदी झालावाड़, जयपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, बाडमेर, जोधपुर, पाली, जैसलमेर और जालोर के लिए तो अलर्ट जारी कर दिया गया हैं । इसके अलावा जोधपुर और बीकानेर में भारी बारिश और ओले गिरने बताए गए हैं।तूफान के कारण अब कल यानि चौदह जून से करीब सात दिन के लिए आंधी अंधड़ और बारिश का दौर प्रदेश के अधिकतर जिलों में रहने वाला है। सोलह और 17 जून को बीकानेर और जोधपुर जिले में भारी बारिश हो सकती है। यह बारिश मानूसन के दौरान होने वाली बारिश की तुलना में भी ज्यादा देर तक हो सकती है। इस बारिश के दौरान करीब पचास किलोमीटर प्रति घंटा की रफतार से आंधी ओर ओले गिर सकते हैं।हालात परेशानी पैदा कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस साल राजस्थान से होकर जितने भी तूफान गुजरे हैं, उनमें ये सबसे ज्यादा घातक रहने वाला है। पिछले एक महीने में ही प्रदेश में करीब तीस से ज्यादा लोगों की आंधी और बारिश की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। अब सात दिन का यह तूफान मौतों और नुकसान के आंकलन को बढ़ा सकता है।
- Advertisement -

Latest article
जंक फूड के नियमित सेवन से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव: सरकारी और चिकित्सकीय...
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा की रिपोर्ट - जंक फूड के नियमित सेवन से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव, आंतों में अपचनीय सामग्री का जमाव,पाचन तंत्र...
मुस्लिम बच्चों का सम्मान समारोह “शिक्षा में बेटियों,महिलाओं की भागीदारी जरुरी”— अब्दुल वहाब खान...
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा :-- आज के युग में महिलाओं मे शिक्षा जरूरी है और ये छात्राएं इसकी कमी पुरी कर रही है।यह विचार दाहोद...
आगामी 25 जून को कांग्रेस करेगी आंदोलन।अपर हाई लेवल केनाल के प्रभावितो को मुआवजा...
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा -जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र पंड्या ने कहा कि सभी...