सुपारी लेकर 3 बड़े व्यापारियों को किया था अगवा गैंग के 6 सदस्य को किया गिरफ्तार।

0
121
3040521 untitled 7 copy
3040521 untitled 7 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के खेतिया में कल किराना व पान मसाला व्यापारी का फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से व्यापारी को छुड़ाकर गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अपहृत व्यापारी मनोज पारख को बदमाशों के कब्जे से छुड़ाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया कि आरोपियों ने गुजरात के सेल अम्बा निवासी मनु उर्फ मनोहर पवार, सचिन पवार और देवेंद्र पवार द्वारा सुपारी देकर व्यापारी का अपहरण करवाया था। खेतिया के व्यापारी से पान मसाला को लेकर पुराना विवाद और लेनदेन है। पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार करने के लिए दल भेजे हैं।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपहर्ताओं के चुंगल से व्यापारी को छुड़ाकर सुरक्षित घर पहुंचाया। 50 से 60 लाख रुपए के लेनदेन का मामला सामने आया है। खेतिया से लेकर महाराष्ट्र और गुजरात तक सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए पुलिस आरोपी तक पहुंची। 60 पुलिसकर्मियों की 60 सदस्यीय 10 टीमों ने 14 घंटे के प्रयास से मामले का खुलासा हुआ है। झाबुआ पुलिस के सहयोग से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में व्यापारी को केवडिया स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के पास के एक फार्म हॉउस में बंधक बनाकर रखा था। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर व्यापारी मनोज को छुड़ाया। अपहरण करने वाले आरोपी नागदा के रहने वाले, सेलम्बा निवासी मनु उर्फ मनोहर पवार ने सुपारी दी थी। गिरफ्तार आरोपियों दिनेश चौधरी, आशीष कल्याणे, योगेश भाटी, राजपाल चंद्रावत, गौरव बोरकर, सुमित पोतदार निवासी नागदा से हथियार भी जब्त किया है। फरार आरोपियों पवार ब्रदर्स के मनु पवार, देवेंद्र और सचिन की तलाश जारी है।

“सुपारी लेकर 3 बड़े व्यापारियों को किया था अगवा गैंग के 6 सदस्य को किया गिरफ्तार।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here