BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बीटीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय मईडा ने कहा कि कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बड़ी सरवा कस्बे में दो आदिवासी युवकों के साथ समाज विशेष के दबंगों के द्वारा बेरहमी से पिटाई की गई l जिससे पवन भूरिया और रितेश निहरता को शरीर पर गंभीर चोटें दिखाई दे रही है यह घटना 28 6 2023 को बड़ी सरवा में हुई है जिससे संपूर्ण आदिवासी समाज आहत हुआ है जिसकी भारतीय ट्रायबल पार्टी निंदा करती है और घटना में संलिप्त संबंधित आरोपियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए । क्योंकि इस प्रकार की घटनाएं आदिवासियों दलितों और गरीब तबके के लोगों के साथ में आए दिन होती रहती है जिस पर सरकारों के द्वारा कठोर प्रतिबंध नहीं लगाया जा रहा है । इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो और क्षेत्र में आपसी सौहार्द नहीं बिगड़े इस विषय को ध्यान में रखते हुए संबंधित घटना पर प्रशासन संज्ञान ले और उक्त आरोपियों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करें यह भारतीय ट्रायबल पार्टी मांग करती हैं।
