सीमा हैदर की शक्ल देखी है पति ने कुछ यूं निकाली भड़ास,

0
80
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त

BN बांसवाड़ा न्यूज डेस्क – पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के बाद अब अमित जानी पर गुलाम हैदर ने टिप्पणी की है। गुलाम हैदर ने नया वीडियो जारी किया है। जिसमें उसने ना ही केवल सीमा हैदर बल्कि उसके ऊपर कराची टू नोएडा फिल्म बनाने वाले अमित जानी को भी घेरा है। गुलाम हैदर ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि सीमा हैदर की शक्ल देखी है? वह कोई अभिनेत्री बनने के लायक नहीं है। जैसी सीमा है, वैसी अमित जानी है। जो सीमा हैदर के ऊपर फिल्म बना रहा है।गुलाम हैदर ने सीमा हैदर पर बनने वाली फिल्म पर नाराजगी जाहिर की है। गुलाम हैदर ने कहा कि अमित जानी को शर्म आनी चाहिए। वह किसी की निजी जिंदगी को इस तरीके से बड़े पर्दे पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। यह सभी केवल राजनीति के लिए किया जा रहा है। गुलाम हैदर ने आगे कहा, “अगर फिल्म बनानी है तो किसी अच्छे टॉपिक पर बनाओ।” गुलाम हैदर का कहना है कि वह भारत जरूर आएंगे, लेकिन अमित से मिलने नहीं आएंगे और ना ही उनसे कुछ बात करनी है। वह केवल अपने बच्चों के खातिर भारत आएंगे और उनको अपने साथ लेकर चले जाएंगे। सीमा को सचिन के साथ रहना है तो वह रहे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। सीमा ना तो अच्छी बीवी बन पाई और ना ही अच्छी मां बन पाई है।गुलाम हैदर के बयान पे भड़के अमित जानी ने कहा गलती से भी भारत ना आये, यही उनके लिए बेहतर होगा। अमित जानी ने कहा कि फ़िल्म बनाना और टॉपिक चुनना ये उनका निजी अधिकार है, मैंने गुलाम हैदर को मानवता के आधार पे सम्पर्क किया था और भारत बुलाने का निमंत्रण दिया था, लेकिन अधिकांश पाकिस्तानियों को इज़्ज़त और सम्मान रास नहीं आता। गुलाम हैदर के बयान पर अमित जानी तंज कसते हुए कहा कि कुत्तो्ं को घी हजम नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि हम फ़िल्म के जरिये पाकिस्तान मे सीमा पर हुए जुल्मों की कहानी दिखाएंगे और गुलाम हैदर और उसके पाकिस्तान को फ़िल्म के जरिये नंगा कर देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here