सार्वजनिक जगहों पर अपराधियों के पोस्टर लगाएगी सरकार, CM ने दिया निर्देश, ANTF का किया गया गठन

0
553
Prabhatkhabar 2022 06 a0937823 4706 4c5d 84e3 9dbb5338ddfc yogi adityanath 1
Prabhatkhabar 2022 06 a0937823 4706 4c5d 84e3 9dbb5338ddfc yogi adityanath 1

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दंगाइयों और अपराधियों पर शिकंजा कसने के बाद अब योगी सरकार प्रदेश के ड्रग माफियाओं पर चाबुक चला रही है. मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार को अवैध शराब और ड्रग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने ड्रग और अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करते हुए नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाने के निर्देश दिए हैं. यही नहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) का गठन कर दिया है. इसके तहत जोन/क्षेत्रीय स्तर पर नारकोटिक्स पुलिस थाना की स्थापना की जाए. पहले चरण में बाराबंकी और गाजीपुर में नारकोटिक्स थाना स्थापित किए जाएंगे। वहीं एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का पूरे उत्तर प्रदेश में तीन रीजन ( वेस्ट, सेंट्रल और ईस्ट ) में विभाजित किया गया है. मुख्यालय स्तर पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के प्रभारी पुलिस उप महानिरीक्षक (ANTF) होंगे. जिनके साथ पुलिस अधीक्षक (ANTF) ऑपरेशन और पुलिस अधीक्षक (ANTF) मुख्यालय नियुक्त रहेंगे. इसके साथ ही मुख्यालय स्तर पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन और अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय और पुलिस उपाधीक्षक-ऑपरेशन एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय नियुक्त होंगे.तीनों रीजन ( वेस्ट, सेंट्रल और ईस्ट) के प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक होंगे. वेस्ट रीजन के अन्तर्गत मेरठ, बरेली, आगरा, सेंट्रल रीजन के अन्तर्गत लखनऊ, कानपुर और ईस्ट रीजन के अन्तर्गत प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी जोन आएंगे. इन जोनल प्रभारियों को आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे.अपराधियों के लगाएं जाएं पोस्टर
मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि इस अभियान में चिन्हित अपराधियों की संपत्ति भी जब्त किया जाए और सार्वजनिक जगहों पर इनके पोस्टर लगाए जाएं, ताकि राष्ट्र के खिलाफ अपराध कर रहे अपराधियों को समाज में सबक सिखाया जा सके. उन्होंने कहा कि ये सभी राष्ट्रीय अपराधी हैं और इन्हें हर हाल में दंडित होना चाहिए. पहले चरण में चलाए गए इस अभियान के तहत प्रदेश भर के 342 हुक्काबारों और अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के 4338 ठिकानों पर छापे मारते हुए 785 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. यहीं नहीं इन लोगों के पास से साढ़े पांच करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत के मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here