मौत की सड़क, ठेकेदार की लापरवाही से रोजाना हादसे का शिकार हो रहे लोग

0
464
1930609 untitled 71 copy
1930609 untitled 71 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – सीतापुर में नेशनल हाईवे का काम ठप होने की वजह से सड़क में डाली गई मिट्टी बारिश की वजह से दलदल में बदल गई है। जिसकी चपेट में आकर चावल से लदा एक ट्रक असंतुलित होकर बीच सड़क पर पलट गया। इसी बीच साइड से निकलने के चक्कर में एक और वाहन दलदल में जा फंसा। जिसके बाद आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों को लंबी कतार लग गई। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से पलटे हुए ट्रक को किनारे हटाया, तब कहीं जाकर आवागमन बहाल हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, कटनी-गुमला नेशनल हाइवे निर्माण कार्य के बीच ग्राम काराबेल के पास ठेकेदार ने सड़क पर मिट्टी की मोटी परत बिछाने के बाद काम बंद कर दिया है। काफी लंबे समय से काम बंद होने के कारण लोग काफी दिनों तक सड़क से उड़ने वाली धूल मिट्टी से परेशान थे। जिसकी वजह से लोगो का इस सड़क पर चलना दूभर हो गया था। जैसे ही बरसात हुई मिट्टी की मोटी परत बारिश की वजह से कीचड़ में बदल कर दलदल बन गई। जिसकी चपेट में आकर चावल लोड ट्रक असंतुलित होकर बीच सड़क पर पलट गई। ट्रक के बीच सड़क पर पलटने की वजह से छोटे वाहन एवं बाइक किनारे से आना जाना कर रहे थे, तभी एक लोड ट्रक साइड से निकलने के चक्कर में दलदल में जा धंसा। जिसकी वजह से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here