BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – सीतापुर। सीतापुर में पुलिस ने एक माह पूर्व हुयी घर में घुसकर चोरियों की चार वारदात का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि चोरो के पास से चोरी की गयी तकरीबन दो लाख की नगदी और तकरीबन 3 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात भी बरामद किए है। पुलिस का कहना है कि इन शातिरों की गिरफ्तारी से 4 चोरियों का खुलासा हुआ है और चोरी का माल भी बरामद हुआ है। पुलिस ने वारदात में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर नगदी और चोरी के माल को बरामद किया है। मामला सदरपुर थाना इलाके का है। यहां बीते माह सदरपुर, बिसवां, थानगांव इलाके में चोरो ने लगातार कई घरों में घुसकर चोरियों की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक ने इन चोरियों की घटनाओं का खुलासा करते हुए क्राइम ब्रांच सहित पुलिस टीमों को लगाया था। पुलिस ने चोरो के पास से तकरीबन दो लाख की नगदी और तीन लाख के सोने चांदी के जेवरात भी बरामद किये है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाई की है। पुलिस ने मुख़बिर की सूचना आज सराय भट्टा के पास से बाइक चेकिंग के दौरान गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने तीनों बदमाशो को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
धरियावद-मुस्लिम महासंघ ब्लॉक धरियावद ने क्रिकेटर सुशीला मीणा किया सम्मान रामेरतालाब की क्रिकेटर सुशीला मीणा एवं उनके गुरु ईश्वरलाल मीणा का निवास पर जाकर...