गुरुवार को ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर विशेष अनुसंधान इकाई, जयपुर द्वारा आज कार्यवाही करते हुये हरिनारायण शर्मा थानाधिकारी, पुलिस थाना गोविन्दगढ़ जयपुर ग्रामीण को परिवादी से अधिवक्ता के माध्यम से 6 लाख रूपये की रिश्वत (Bribe) लेने के मामले में गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की विशेष अनुसंधान इकाई, जयपुर को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके विरूद्ध दर्ज धोखाधड़ी के मुकदमें में मदद करने की एवज में हरिनारायण शर्मा पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी, पुलिस थाना गोविन्दगढ़, जयपुर ग्रामीण द्वारा दलाल अधिवक्ता के माध्यम से 10 लाख रूपये रिश्वत (Bribe) राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के सुपरवीजन में एसीबी विशेषअनुसंधान इकाई, जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन मेंशिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही आयोजित की गई।