परेशानी लेकर गई थी महिला, बाबा ने की गंदी हरकत अब हुआ बाबा गिरफ्तार

0
433
1943284 untitled 82 copy
1943284 untitled 82 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने एक बाबा को गिरफ्तार किया है। बाबा ने महिला का अश्लील वीडियो बना लिया था। फिर उसे ब्लैकमेल करने लगा था। बाबा ने महिला से कहा था कि मुझे पैसे दो नहीं तो मैं इसे वायरल कर दूंगा। इसी बात से परेशान महिला ने पूरे मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बरमकेला थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, महिला किसी बात को लेकर परेशान रहा करती थी। इसी के चलते उसने कुछ समय पहले ग्राम पंचायत कटंगपाली (ब ) निवासी बाहा दुर्गेश बैरागी से संपर्क किया था। इसके बाद दोनों के बीच मुलाकात होने लगी थी। इसी मुलाकात के दौरान एक दिन बाबा ने उसे किसी चीज में नशीली दवा मिलाकर पिला दिया था। महिला नशे में थी, उसी वक्त बाबा ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। बताया गया कि महिला को जब होश आया, तब बाबा उसे धमकी देने लगा कि मैं इसे वायरल कर दूंगा। अगर तुम चाहती हो कि मैं इसे वायरल नहीं करूं तो इसके बदले में मुझे 15 हजार कैश दे दो। आरोपी बाबा उसे बार-बार यही कहकर परेशान कर रहा था। इधर, महिला लोकलाज के डर से किसी को यह बात नहीं बता रही थी। मगर जब बात ज्यादा बिगड़ी गई तो उसने अपने परिजनों को इस बारे में जानकारी दी। जिसके बाद पूरा मामला थाने पहुंचा और आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here