BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – देश में बढ़ती मंहगाई एवं बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 04 सितम्बर, 2022 को दिल्ली के रामलीला मैदान में “महँगाई पर हल्ला बोल ” महारैली आयोजित की जा रही है। रैली में शामिल होने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने बैठक कर रणनीति तैयार की।
बैठक में जिलाध्यक्ष चांदमल जैन ने कहा कि चार सितंबर को दिल्ली रामलीला मैदान में महंगाई के खिलाफ प्रस्तावित हल्ला बोल रैली को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक कार्यकर्ता इसमें शामिल हों। रैली में महंगाई के अलावा, बेरोजगारी, खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी जैसे मुद्दों को लेकर पार्टी सरकार को घेरेगी। इस रैली में राहुल गांधी भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि एक मजबूत व रचनात्मक विपक्ष होने के नाते आम लोगों से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस सड़क पर उतर कर जनता के बीच जाएगी।मुख्य अतिथि जगदीश राज श्रीमाली ने कहा कि महंगाई से देश का हर व्यक्ति प्रभावित है। खासतौर पर गरीब और माध्यम वर्ग इससे अपनी लड़ाई लड़ रहा है। जनता के सामने महंगाई बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है। आम आदमी अपने बच्चों को शिक्षा देने में पहले से असमर्थ हो गया है और अब वह अपने बच्चों को दो वक्त की रोटी देने के लिए जंग लड़ रहा है।केंद्र सरकार महंगाई रोकने में नाकाम रही है।उन्होंने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा इस रैली को सफल बनाने के लिए दिल्ली चलना है । सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि जनता का महंगाई के कारण बुरा हाल है और सरकार पूंजीपतियों की मदद करने में व्यस्त है। मोदी सरकार की गलत नीतियां देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाने के लिए जिम्मेदार हैं।विपक्ष में रहते हुए बड़ी-बड़ी बातें करने वाले नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद जनता को महंगाई के बोझ तले दबा दिया है। यह महंगाई पेट्रोल, डीजल तक ही सीमित नहीं है। आटा, दाल, चावल, दूध, दही, लस्सी की कीमतों में भी आग लगी है। इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी नई दिल्ली के रामलीला मैदान में चार सितंबर को महंगाई पर हल्ला बोल रैली आयोजित करेगी।
पार्टी प्रवक्ता एडवोकेट इमरान खान पठान ने जानकारी दी कि उक्त बैठक को पूर्व विधायक कांता भील ने भी संबोधित किया । संचालन नटवर तेली ने किया । इस दौरान मुकेश जोशी,नवाब फोजदार,आशीष मेहता,अर्जुन पाटीदार,देवबाला राठौड़,प्रदान रामचंद्र डिंडोर,योगपाल सिंह,ललित पाटीदार,मोती भूरिया, नटवर लबाना,भरत यादव,कमला शंकर मईडा,रणछोड़ पटेल,केशव निनामा सहित कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।