किराने का सामान लेने गया कॉलेज स्टूडेंट लापता:छात्रसंघ चुनाव से 9 घंटे पहले की घटना फर्स्ट ईयर में पढ़ता है

0
513
gumshuda1 1661839121
gumshuda1 1661839121

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – घर से किराने का सामान लेने गया फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट लापता हो गया। वह रात 11 बजे घर से निकला था। अगले दिन सुबह 8 बजे से कॉलेज में छात्रसंघ के चुनाव थे। परिवार ने बांसवाड़ा के राजतालाब थाने में नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज कराई है।

ठीकरिया निवासी शिव सिंह पुत्र भैरोसिंह ने पुलिस को बताया कि उनका भतीजा 17 साल का ओम पंवार 26 अगस्त की रात को घर पर लेट आया था। उसके बाद बाजार से किराने का सामान लेने गया था। लेकिन वापस घर नहीं लौटा। उसकी रिश्तेदारों में भी तलाश की लेकिन नहीं मिला। शिव सिंह ने बताया कि ओम के पिता नहीं हैं। वह बचपन से उनके पास ही रहता है। मामले की जांच खांदू कॉलोनी चौकी प्रभारी जगदीशचंद्र को सौंपी गई है। लापता लड़के ने इसी साल आकाशवाणी स्थित सरकारी स्कूल से 12वीं पास की थी। फर्स्ट ईयर कॉलेज में एडमिशन लिया था। अगले दिन छात्रसंघ चुनाव थे। इसलिए गायब लड़के को लेकर परिवार की चिंताएं ज्यादा बढ़ी हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here