55 लाख का खेल, क्‍लर्क के उड़ गए होश

0
286
shutterstock 296496383
shutterstock 296496383

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बरेली में शिक्षा विभाग में तैनात एक क्‍लर्क को 55 लाख दिलाने का झांसा देकर 15 लाख रुपए हड़प लिए जाने का मामला सामने आया है। क्‍लर्क ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और रुपए हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया है। बरेली के जोगीनवादा में रहने वाले वीरपाल ने नवीन अग्रवाल, अनिल कुमार गुप्ता और राजकुमार विमल पल्ली के खिलाफ थाना बारादरी में केस किया है। आरोप है कि इन तीनों ने उन्हें 55 लाख दिलाने का झांसा देकर मकान बिकवाकर 15 लाख रुपये हड़प लिए। वीरपाल ने बताया कि वह शिक्षा विभाग में कार्यालय सहायक हैं और भदपुरा ब्लॉक में तैनात हैं। उन्होंने श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से लगभग 50-50 हजार किश्त के दो बीमा कराए थे। दो किश्तें ही जा पाई थीं और वह बीमा चलाने के इच्छुक नहीं थे। पिछले साल जुलाई में नवीन अग्रवाल ने उन्हें फोन किया और कहा कि वह हैदराबाद आईजीएमएस से बोल रहा है। झांसा दिया कि श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में उनका जो बीमा चल रहा है, वह उसके 1.47 लाख रुपये बीमा के और 55 लाख रुपये एनआई फंड के दिला देगा। फिर उसने अपने साथी अनिल कुमार गुप्ता और राजकुमार विमल पल्ली से बात कराई। रुपये दिलाने के एवज में 15 लाख का खर्च बताया। वह आरोपियों की बातों में आ गए और अपना मकान बेचकर और उधार लेकर 15 लाख रुपये उनके बताए खाते में डाल दिए। रकम भेजने का दबाव बना रहे आरोपी 15 लाख रुपये भेजने के बाद आरोपियों ने पैन कार्ड होल्ड होने की बात कहकर आरोपियों ने 2.80 लाख रुपये फिर मांगने शुरू कर दिए। कहा कि जब तक होल्ड नहीं हटेगा, 55 लाख रुपये नहीं भेजे जा सकेंगे। उन्होंने जांच कराई तो पैन कार्ड पर होल्ड न होने की बात सामने आई, जिसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। वीरपाल का आरोप है कि अब वे लोग उन्हें बार-बार फोन करके 2.80 लाख रुपये खाते में डालने का दबाव बना रहे हैं। इस मामले में उन्होंने आईजी कार्यालय में शिकायत की तो मामले की जांच और कार्रवाई के आदेश दिए गए। इसके बाद थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here