विक्की उर्फ़ इर्शाद खान को दाये पाँव में करीब से किया फ़ायर
शाम 6 बजे बाद घर से लौट रहे विक्की पर करीब से 2 युवकों किया हमला
गनीमत रही की गोली पाँव के आर पार हो गई वर्ना जान भी जा सकती थी
भाई अनवर खान घायल विक्की को ले कर आये महात्मा गाँधी अस्पताल
घायल का जहां पर CT स्केन करवाकर इलाज किया जा रहा है
अंजुमन सदर सोयब खान भी पहुंचे समाजजनों के साथ अस्पताल
सूचना मिलते ही जिला SP राजेश कुमार मीना, शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान एवं C I रामरूप मीणा भी पहुंचे
घायल विक्की से SP ने ली हमले की जानकारी और कहा कि किसी पर भी हो शक तो बताए
खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में रिश्तेदार और मित्रगण भी पहुंचे अस्पताल
तो वही पुलिस ने घायल विक्की का बयान लिया, और शहर में की नाका बंदी ।
