गोलियां चलाने वाला-रघुवीर तापडिय़ा को किया पुलिस ने गिरफ्तार।

0
224
IMG 20221125 WA0004
IMG 20221125 WA0004

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – भीलवाड़ा 25 नवंबर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ घंटो में ही दबोच लिया भीलवाड़ा में गोलियां चला कर हत्या करने वालो को ।
शहर के बड़ला चौराहे पर फायरिंग की सनसनीखेज घटना का कोतवाली पुलिस ने मात्र कुछ घंटों के अंतराल में खुलासा करते हुये रघुवीर उर्फ कालू तापडिय़ा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। इन दोनों को पुलिस भीलवाड़ा के काछोला थाने के भग्गूनगर से पकड़ कर यहां लाई । वारदात का खुलासा अजमेर रेंज आईजी रूपिंद्रसिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में किया ।वारदात में काम ली स्कूटी व हथियार भी बरामद कर लिये गये ।आईजी सिंह ने बताया कि हुसैन कॉलोनी, गली नंबर पांच के निवासी फिरोज खान पुत्र मुंशी खान ने हत्या का केस कोतवाली में दर्ज करवाया था। इस रिपोर्ट में फिरोज ने बताया कि 24 नवंबर को दोपहर लगभग तीन से सवा तीन बजे के बीच उसका छोटा भाई इब्राहिम व रुकनुद्दीन खान उर्फ टोनी घर से आजाद चौक की ओर जा रहे थे। बड़ला चौराहे पर विश्वास जांगिड़ की दुकान के बाहर पहुंचे थे कि पहले से ताक लगाकर बैठे बदमाशों ने इब्राहिम व रुकनुद्दीन पर गोलियां चलाई जिस से इब्राहिम के सीने पर गोली लगी। गोली लगने से दोनों भाई घायल हो गये। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया । इलाज के दौरान इब्राहिम की मौत हो गई ।आईजी सिंह ने बताया कि हत्याकाण्ड की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू द्वारा हत्याकाण्ड के निष्पक्ष एवं जल्द खुलासें के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय ज्येष्ठा मैत्रयी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा चंचल मिश्रा के निर्देशन में डीएसपी सिटी नरेन्द्र दायमा, डीएसपी सदर रामचन्द्र चौधरी, डीएसपी सीकाउ के सुपरविजन में वारदात के शीघ्र खुलासे और गिरफ्तारी के लिए शहर के विभिन्न थानों के जाब्ते, डीएसटी व साइबर सेल की संयुक्त टीम का गठन किया गया। इस टीम ने काछोला थाने के भग्गू नगर इलाके से मामले में दो जनों को डिटेन किया। इनमें से दारुगोदाम के पास आरके कॉलोनी में रहने वाले आरोपित रघुवीर उर्फ कालू 22 पुत्र किशोर तापडिय़ा व एक बाल अपचारी शामिल हैं। दोनों को भीलवाड़ा लाकर हत्या मामले में तफ्तीश की गई। वारदात कबूल करने पर पुलिस ने रघुवीर तापडिय़ा को गिरफ्तार कर व बाल अपचारी को डिटेन कर लिया। पुलिस का कहना है कि हत्या में काम लिया हथियार व स्कूटी भी बरामद कर ली गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here