सवाल पूछने पर मुस्कुरा रहा आफताब,गोलमोल जवाब से पुलिस भी हुई हैरान।

0
258
2256888 untitled 177 copy
2256888 untitled 177 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – श्रद्धा वॉल्कर की मर्डर मिस्ट्री अभी तक अनसुलझी है. पुलिस आरोपी आफताब से सच उगलवाने के लिए तमाम कोशिशें कर रही हैं. पॉलीग्राफ टेस्ट की कवायद भी की जा रही है, लेकिन शातिर गोलमोल जवाब ही दे रहा है. दिल्ली पुलिस सूत्रों की मानें तो आफताब लगातार झूठ बोल रहा है. ये केस अब किसी फिल्मी कहानी की तरह आगे बढ़ रहा है. दरअसल, कुछ समय पहले एक फिल्म आई थी दृश्यम. उस फिल्म में भी कत्ल को कितनी सफाई से पुलिस की आंखों से बचाया जाता है. सब कुछ सामने होता है, लेकिन दिखता कुछ नहीं है. ठीक उसी तर्ज पर अब श्रद्धा मर्डर केस जाता दिखाई पड़ रहा है. क्योंकि इस केस ने भी पुलिस को उलझा दिया है.शातिर आफताब ने हिंदी में पूछे कुछ सवालों के अंग्रेजी में जवाब दिए हैं. उसने ज्यादातर सवालों के एक-दो लाइन में जवाब दिए हैं. कई सवालों पर वो बस मुस्कुराता रहा. आफताब से पूछा गया-क्या तुमने दृश्यम फिल्म देखी, तो उसका जवाब था- अब तो दृश्यम-टू आ गई. कई सवालों के जवाब में उसने बस इतना कहा कि उसे याद नहीं है. आफताब से एक सवाल बार-बार पूछा जा रहा था कि उसने श्रद्धा का कत्ल अचानक गुस्से में किया था या फिर सोच समझ कर इसकी प्लानिंग की थी. दिल्ली पुलिस सूत्रों की मानें तो इस सवाल पर आफताब लगातार झूठ बोल रहा है और यहीं से पुलिस को लगभग ये यकीन हो चला है कि आफताब ने श्रद्धा को अचानक नहीं मारा, बल्कि वो श्रद्धा के कत्ल की साजिश लंबे वक्त से बुन रहा था.वहीं, कोर्ट के सामने पुलिस ने अपने रिमांड लेटर में लिखा था कि आफताब के पास से पुलिस को एक ऐसा नोट मिला है, जिसमें वो लाश के टुकड़ों का सारा हिसाब किताब रखता था. यानी लाश के किस हिस्से को उसने कहां ठिकाने लगाया, इसके बारे में भी वो एक नोट में लिखता था. अभी तक इस कत्ल के केस में जितनी बार भी आफताब नज़र आया, तो उसकी बॉडी लेंग्वेज को देखकर कहीं से भी ये नहीं लग रहा है कि वो पुलिस के सामने थोड़ा भी परेशान है या घबरा रहा है, बल्कि उसके इस हाव भाव ने पुलिस के माथे पर जरूर बल और गहरे कर दिए हैं. दिल्ली पुलिस आफताब को देखकर हैरान है क्योंकि वो रिलैक्स लग रहा है, उसकी बॉडी लैंग्वेज बिल्कुल नॉर्मल लग रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here