गांव सियापुर -सुरवानिया -छींच -आदि गावो में चोरिया होती रहती है।

0
381
1 choro ka antak siyapur 9
1 choro ka antak siyapur 9

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – गांव सियापुर -सुरवानिया -छींच -आदि गावो में संगठित गिरोह द्वारा हथियारों के दम पर योजनाबद्ध रूप से डकैत कारीत की है जिसमे पुलिस द्वारा अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है जिससे ग्रामीण का निवेदन हे की 7 दिन की समयावधी में यदि पुलिस द्वारा मुल्जिमानों की गिरफ्तारी नहीं की जाती हे तो सम्बंधित ठाणे व पुलिस अधीक्षक कार्यलय के बहार धरना प्रदर्शन व आवश्यकता पड़ने पर मुख्य मार्गो पर रास्ता रोको आंदोलन जब तक मुल्जिमानों की गिरफ़्तारी नहीं होती है तब तक ग्रामीणों द्वारा आंदोलन जारी रखा जायेगा जिसके लिये पुलिस व प्रशासन जिम्मेदार रहेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में विगत कुछ समय से रात रात के समय में भी राहगीर से मारपीट कर लूटपाट की घटनाए हर दिन उक्त गावो में आने वाले मुख्य मार्गो पर होती रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here