भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने समय पर खाद्य उपलब्ध करवाने एवं काला बाजारी करने वाले लाइसेंसधारी व्यापारियों के लाइसेन्स निरस्त करवाने के बाबत ज्ञापन सोपा।

0
225
bhungada New Movie 2 2
bhungada New Movie 2 2

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – वर्तमान समय में रबी फसल की तैयारी व फसल पिलाई का समय चल रहा है किसानो का मुख्यतः इसी सीजन की फसल से पुरे वर्ष भर अपने परिवार का भरण पोषण और जीवन निर्वाह होता है साथ ही किसानो का वर्षभर की अर्थव्यवस्था इसी सीजन की कृषि के अच्छे उत्पादन पर निर्भर करती है ऐसी स्थिति में रबी की फसल कर सही तरह से पकना किसानो के लिए अति आवश्यक है इसके बावजूद सहकारी समितियों में खाद की सप्लाई व्यवस्था नहीं हो रही है किसी किसी लेम्पस में एक आधा गाड़ी आती है तो बहुत लम्बी -लम्बी किसानो की लाइने लग जाती है किसानो को समय पर खाद नहीं मिलने से निराश होकर लौटना पड़ता है बिना खाद के ही बोई हुई फसलों की पिलाई करनी पड़ रही है। और खमेरा पंचायत में भी खाद की कालाबाजारी लाइसेन्सधारी व्यपारीद्वारा की जा रही थी एम आर पी पर जब खाद मांगते हे तो गरीब किसानो को अपशब्द कहे जाते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here