12 करोड़ की कार खरीदी भारतीय बिजनेसमैन ने।

0
163
2321252 untitled 34 copy
2321252 untitled 34 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – हैदराबाद के एक बिजनेसमैन ने देश की सबसे महंगी कार खरीद ली है. इस बिजनेसमैन का नाम नसीर खान है. उन्होंने हाल ही में McLaren 765 LT Spider कार खरीदी. उन्होंने कार की डिलीवरी का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसे इंस्टाग्राम पर अब तक करीब 1 लाख 60 हजार व्यूज मिले हैं. Cartoq.com के मुताबिक, नसीर खान की McLaren 765 LT Spider की कीमत करीब 12 करोड़ रुपए है. रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में नसीर इस कार के पहले कस्टमर हो सकते हैं. नसीर को कार की डिलीवरी हैदराबाद के फेमस ताज फलकनुमा पैलेस में मिली है. इंस्टाग्राम पर कार के साथ वीडियो और फोटो शेयर करते हुए नसीर ने लिखा- MCLAREN 765LT SPIDER का घर में स्वागत है. इस सुंदर कार को रिसीव करने के लिए यह कितनी आलीशान जगह है. वीडियो में नसीर कार को अनकवर करते दिखते हैं. यह कार MSO वोल्केनो रेड शेड कलर में है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 765 LT Spider वेरिएंट McLaren की सबसे तेज कार है. इस कार की सबसे खास बात यह है कि इसकी छत सिर्फ 11 सेकंड में ही अनफोल्ड हो जाती है. इस कार में 4.0 लीटर ट्विन टर्बोचार्जड V8 पेट्रोल इंजन है और कार की इंजन 765 Ps पावर जेनरेट करती है. इस कार का पीक टॉर्क 800 Nm है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here