ED का एक्शन, एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह से होगी पूछताछ।

0
135
2321217 untitled 42 copy
2321217 untitled 42 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को ईडी ने टॉलीवुड ड्रग्स मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच में शामिल होने के लिए बुलाया है. प्रवर्तन निदेशालय रकुल प्रीत से 19 दिसंबर को पूछताछ करेगा. इससे पहले रकुल प्रीत से बीते 3 सिंतबर, 2021 को पूछताछ की गई थी. रकुल प्रीत के अलावा और भी कई अभिनेताओं से पूछताछ की जा चुकी है.ईडी चार साल पुराने ड्रग्स तस्करी के मामले की जांच कर रही है. इस केस में जांच की आंच टॉलीवुड के कई अभिनेता भी आ चुकी है, इन सभी से पूछताछ की जा चुकी है. ईडी ने पिछले साल कई तेलुगु अभिनेताओं और निर्माताओं से पूछताछ की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here