35 मौतें हुई घर में हो गया था भयानक कांड अब चोरों ने भी बनाया निशाना।

0
123
2345207 untitled 3 copy
2345207 untitled 3 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – जोधपुर जिले के शेरगढ़ थाना इलाके के भूंगरा गांव में हुई गैस सिलेंडर विस्फोट त्रासदी के पीड़ित परिवारों को सरकार, समाज और संस्थाओं से आर्थिक संबल दिया जा रहा है, लेकिन चोरों की नजर इन परिवारों पर भी है. 21 दिसंबर की रात इस हादसे के एक पीड़ित परिवार के घर पर चोरों ने धावा बोलकर सोना-चांदी, नकदी सहित अन्य सामान ले गए. इसको लेकर शेरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. जोधपुर ग्रामीण एसपी अनिल कयाल ने बताया कि बीते 8 दिसंबर को सगत सिंह के पुत्र सुरेंद्र की शादी में शामिल होने मनोहर सिंह का परिवार आया था और उस हादसे में मनोहर सिंह की पत्नी किरण कंवर की मृत्यु हो गई है. मनोहर सिंह का घर घटनास्थल से करीब 5-6 किलोमीटर दूर है, जबकि पैतृक निवास सगत सिंह के घर के पास है. ऐसे में किरण कंवर की मृत्यु के बाद मनेाहरसिंह अपने भाई जेठूसिंह के पास ही रह रहा था. इसी दौरान मनोहर सिंह का मकान बंद था. गुरुवार सुबह उन्हें घर का दरवाजा खुला होने की जानकारी मिली तो वहां पहुंचे तो सभी सामान अस्त-व्यस्त मिला. तब पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि चोर घर से 30 तोला सोना, आधा किलो चांदी और दो लाख नगद रुपए ले गए. इस मामले में शेरगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि जोधपुर जिले के शेरगढ़ अनुमंडल के भूंगरा गांव में 8 दिसंबर को एक शादी समारोह के दौरान रसोई गैस सिलेंडर फटने से विस्फोट हुआ था और घर में आग लग गई थी, फलस्वरूप 50 से ज्यादा लोग झुलस गए थे. झुलसे लोगों में दूल्हा सुरेंद्र सिंह और उसके माता-पिता समेत परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल थे. दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 33 घायल एक के बाद एक इलाज के दौरान दम तोड़ते गए. कुल 35 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. भूंगरा त्रासदी पीड़ितों के लिए राज्य सरकार से मुआवजे की मांग को लेकर कई विधायक, सांसद और अन्य नेताओं ने बीते रविवार को शहर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया. राजस्थान के कई जिलों से हजारों लोग इस सर्वसमाज के धरने में शामिल होने पहुंचे थे. इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मृतकों के आश्रितों को 20 लाख रुपए, घायलों को 5 लाख रुपए समेत मृतक के आश्रित सदस्य को संविदा पर नौकरी देने के निर्देश दिए. संभागीय आयुक्त के मुताबिक, मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपए, प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपए, मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के तहत 5 लाख रुपए, 2 लाख रुपए गैस कंपनी की ओर से और 6 लाख रुपए गैस कंपनी के इंश्योरेंस से मृतकों के परिजनों को मिलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here