पैरा टीचर शिक्षाकर्मी मदरसा पैरा टीचर ने मुख्यमंत्रीअशोक गेहलोत राजस्थान सरकार को भिजवाया ज्ञापन बांसवाड़ा जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा के मार्फ़त।

0
143
WhatsApp Image 2022 12 26 at 5.22.09 PM
WhatsApp Image 2022 12 26 at 5.22.09 PM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – पैरा टीचर शिक्षाकर्मी मदरसा पैरा टीचर लोक जुम्बिश कार्मिक के रूप में पूर्व में की गई सेवा को प्रबोधको की वर्तमान सेवा में जोड़ते हुए नोशनल लाभ प्रदान किया जावे NPS में 25 प्रतिशत राशि आहरित की गई थी जिसका NSDL में इस्पस्ट प्रावधान है। राज्य सरकार शीध्र वसूली करने का आदेश निरस्त कर राहत प्रदान करे राज्य सरकार की घोसणा के अनुसार प्रबोधको को वरिष्ठ प्रभोधक के रूप मेंउच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाअध्यापक पद पर पदइस्थापित किया जावे। पदौन्नति में वरिष्ठ प्रबोधक के पद बढ़ाते हुए शेष रहे प्रबोधको को पदोन्नत किया जावे साथ ही शारीरिक प्रबोधको को पदोन्नत किया जावे। संगति प्रबोधको की व् अध्यापको की वेतन वि दूर की जावे। संगठन आप का आभारी रहे गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here