महिला से तीन लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म सड़क किनारे फेंका शव।

0
204
2375736 untitled 30 copy
2375736 untitled 30 copy

desk – फिरोजपुर। महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद जख्मी हालत में आरोपी उसे सड़क किनारे फेंक गए। इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई है। पीड़िता के गुप्तांग पर घाव के निशान थे और सिर पर गहरी चोट लगी थी। थाना मल्लांवाला पुलिस ने शनिवार को एक आरोपी को नामजद कर तीन के खिलाफ मामला दर्जकर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है, तीनों आरोपी फरार हैं। मृतक महिला के भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन की करीब 10 साल पूर्व शादी हुई थी। दो साल पहले उसके जीजा की मौत हो गई। इसके बाद वह उनके घर पर रह रही थी और लगभग पांच माह वह आरोपी के साथ चली गई और उसके साथ रहने लगी। 16 दिसंबर को किसी ने सूचना दी कि उनकी बहन जख्मी हालत में सड़क किनारे पड़ी है। उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। होश आने पर उसने बताया कि आरोपी और उसके दो साथियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उससे मारपीट की। उक्त आरोपी उसे जीरा-मोगा के नजदीक सड़क किनारे फेंक गए। भाई ने बताया कि उन्होंने बहन को फिरोजपुर सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। उसकी सिर की चोट ठीक नहीं होने पर उसे फरीदकोट के मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया। जहां 29 दिसंबर की रात को उसकी मौत हो गई। उधर, किसान जत्थेबंदी के नेताओं ने बताया कि यह गरीब परिवार है। पुलिस ने महिला के बयान लिखे थे। वह जख्मी हालत में मोगा जिले की सीमा में मिली थी जबकि उसकी मौत फिरोजपुर में हुई है। उसकी मौत के बाद मल्लांवाला पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर रही थी। पुलिस कह रही थी कि यह मामला मोगा में दर्ज होगा जबकि मोगा पुलिस का कहना है कि वह जख्मी थी, उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया था, उसकी मौत फिरोजपुर में हुई है। मामला थाना मल्लांवाला में दर्ज होगा। नेताओं का कहना है कि महिला थाना मल्लांवाला के अंतर्गत गांव में रहती थी। उक्त मामला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के ध्यान में लाया गया तब जाकर थाना मल्लांवाला पुलिस ने आरोपी समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उधर, एक अन्य मामले में थाना घल्लखुर्द के अंतर्गत एक सरकारी स्कूल के बाहर से 11वीं कक्षा की छात्रा (लगभग सोलह साल) को मोगा के होटल ले जाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने छात्रा को की-पैड वाला मोबाइल दिया था, जो स्कूल में अध्यापिका ने देख लिया और उसे स्कूल से निकाल दिया। उधर, थाना घल्लखुर्द पुलिस ने शनिवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है, आरोपी फरार है। पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह 11वीं कक्षा में पढ़ती है। आरोपी ने उसे की-पैड वाला मोबाइल दिया था। स्कूल में अध्यापिका ने उसका मोबाइल पकड़ लिया और उसे स्कूल से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने स्कूल से निकाले जाने की बात आरोपी से कही। आरोपी बाइक लेकर छात्रा के पास पहुंच गया और कहा कि उसकी पत्नी मोगा गई है, उसे लेकर आना है। यह बात कहकर छात्रा को बाइक पर बैठा कर मोगा ले गया। मोगा में छात्रा को एक होटल में ले गया और वहां उससे दुष्कर्म किया। उसके बाद आरोपी उसे गांव के बाहर छोड़कर फरार हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here