इंपैक्ट महान सेवा सस्थान के सहयोग से संचालित बालिका शिक्षा केन्द्र संशालीत जिले के बागीदौरा सज्जनगढ़ कुशलगढ़ ब्लॉक में गणतंत्र दिवस मनाया गया ।

0
248
WhatsApp Image 2023 01 26 at 6.12.47 PM
WhatsApp Image 2023 01 26 at 6.12.47 PM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – इंपैक्ट महान सेवा सस्था कलिंजरा जिला बांसवाड़ा राजस्थान। इंपैक्ट महान सेवा सस्थान के सहयोग से संचालित बालिका शिक्षा केन्द्र संशालीत जिले के बागीदौरा,सज्जनगढ़,कुशलगढ़, ब्लॉक में गणतंत्र दिवस मनाया गया । इस अवसर पर सस्था के सुपरवाइजर प्रवीण डामोर विकेस ओर शिक्षा केन्द्र के शिक्षा सहायक अध्यापक ने अपने अपने सेन्टरो पर कार्यक्रम आयोजित गांव में गणतंत्र दिवस समारोह पर ध्व्झारोहण किया गया ।इस अवसर पर बालिका द्वारा रगारग प्रशतूती दी गई।राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भूरादोड़ में गणतंत्र दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।विद्यालय के सस्थाप्रधान ओर सस्था के प्रवीण डामोर और विद्यालय स्टाफ के द्वारा बालक बालिकाओ को कार्यक्रम में भाग लेने वाली बालिकाओं को ईनाम बाटा गया। साथ ही सविता कटारा प्रमिला, अशिता,मनीषा, राकेश ने कार्यक्रम को सफल बनाया। अन्त में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल लोगो ने सस्था के कार्य के प्रति आभार जताया। अन्त में प्रवीण डामोर ने धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here