नई दिल्ली से आए भारत समेत विभिन्न देशों के सैन्य व प्रशासनिक उच्च अधिकारियों के 17 सदस्यीय दल

0
502
1 o fn arthik samajik time
1 o fn arthik samajik time

banswaranews.in – नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली से आए भारत समेत विभिन्न देशों के सैन्य व प्रशासनिक उच्च अधिकारियों के 17 सदस्यीय दल को शासन सचिवालय में राज्य की आर्थिक-सामाजिक एवं भौगोलिक जानकारी के साथ-साथ विकास यात्रा एवं फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी गई,शासन सचिवालय में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के साथ शीर्ष अधिकारियों ने दी जानकारी, नेशनल डिफेंस कॉलेज के उच्च स्तरीय दल ने दिया फ्लैगशिप योजनाओं का परिचय, दल में म्यांमार, ओमान, उज्बेकिस्तान, बांग्लादेश व मिस्र के कई सैन्य अधिकारी भी हुए शामिल, साथ ही राजस्थान की आर्थिक सामाजिक एवं भौगोलिक जानकारी के साथ-साथ विकास यात्रा एवं फ्लैगशिप योजनाओं का भी परिचय दिया,अन्य और ख़बरों के लिए पढ़ते रहे – banswaranews.in – सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी banswaranewschannel – को भी युटुब ,फेसबुक ,स्टाग्राम ,टेलीग्राम पर भी देखते रहे जय हिन्द जय भारत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here