कारी मुजफ्फर अशफा़की ने बांसला में तकरीर की, माहे रमजान पर नुरानी मस्जिद में,

0
719
WhatsApp Image 2023 04 06 at 11.16.14 AM
WhatsApp Image 2023 04 06 at 11.16.14 AM
blob:https://web.whatsapp.com/36c84f3a-b315-4bd0-96f4-ef3b180d1b66

BN बांसवाड़ा सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी – रमजान महिना मोमिनो के लिए एक नायाब तोहफा है इस महिने में हर बंदे को खुदा की इबादत करनी चाहिए, नमाज़ पढ़नी चाहिए,रोजा़ रखना चाहिए, जकात देनी चाहिए ऐसा ,करने वाले के लिए ये महिना जहन्नुम की ढा़ल बन जाता है और खुदा उनके लिए जन्नत के दरवाजे खोल देता है। इस पाक महिने में एक नेकी के बदले खुदा सत्तर नैकियो का सवाब अता करता है,यह बयान कारी मोहम्मद मुजफ्फर अशफा़की शैरे बांसवाडा ने नुरानी मस्जिद बांसला में अपनी तकरीर में बयां किये।महफ़िल के शुरु में हाजी शहजाद खां पठान ने खुसुशी मेहमान कारी मेहमान मुजफ्फर अशफा़की, हाजी शरीफ खां पठान ,अनवर हुसैन, मौलाना साबिर हुसैन का फुल मालाओं से ईस्तकबाल किया।मुजफ्फर साहब ने कहा कि इस महिने में मोमिन खुब ईबादत कर खुदा को राज़ी करें । अपने गुनाहों की माफी मांगे । अपनी मस्जिदों को आबाद करें । गुनाह करने से बचें । रमजान का महिना तीन अशरों में होता है पहले दस दिन रहमतों का होता है दुसरे दस दिन मगफिरत का होता है तिसरा अशरा दस दिन जहन्नुम से आजादी का होता है।हर मोमिन को परहेजगारी इख्तियार करने चाहिए। ये इबादत का एक हिस्सा है। मुसलमान को चाहिए की पहले अपने गरीब रिश्तेदारों की मदद करे , अपने पडौ़सियो का ध्यान रखें, दुसरे मजहबों की की इज़्ज़त करें,अपने वालिदेन की फरमाबरदारी करें। रमजान महिना नसीब वालों को मिलता है इसमें खुब ईबादत करें। कारी साहब ने युवाओं से दीनी तालीम के साथ साथ दुनियावीं तालिम यानि शिक्षा हासिल करने की अपील की। उन्होंने देश में अमन चैन और भाईचारा, मरहुमों के लिए मगफिरत, बेरोजगारो के लिए रोजगार, बिमारों के लिए तन्दुरूस्ती, की दुआं मांगी। महफ़िल में सोशियल वेलफेयर सोसायटी के सदर हाजी शरीफ खां साहब जौलाना वालें, देहात मुस्लिम समाज के संरक्षक अनवर हुसैन, देहात मुस्लिम समाज के सेक्रेटरी वजीर खां पठान, बांसला सदर हाजी शहजाद खां पठान, बांसला के इमाम मोहम्मद साबिर हुसैन, नायब सदर फकीर मोहम्मद, युनुस खां,अय्युब खां, सोहराब खां, शाहिद खां,जुबेर खां,आकिब खां,सईद खां, अजबान खां,कबीर खां,बिलाल खां,शेरान,हुजफ,फेजल, मोहसिन खां, मोहम्मद हूसैन,जाहिद , यासिर,सालिब,अनस, सहित कई मुस्लिमो ने शिरकत की।

https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2022/10/1.512-new-1-scaled.jpg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here