दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 10 जवान शहीद, ड्राइवर की भी हुई मौत।

0
80
70309 feku
70309 feku

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – दंतेवाड़ा:छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने आज बड़ा हमला किया है. नक्सलियों ने अरनपुर में आईईडी (IED) ब्लास्ट किया है. इस ब्लास्ट में डीआरजी (District Reserve Guard) के 10 जवान शहीद हो गए. हमले में एक ड्राइवर की भी मौत हुई है. ब्लास्ट के बाद इलाके को सील कर दिया गया है. नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को फिस्फोट करके उड़ा दिया है. हमले के बाद जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है.नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के अरनपुर के पालनार मार्ग में यह ब्लास्ट किया है. बताया जा रहा है कि कल दंतेवाड़ा के अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इस सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए अरनपुर गए थे. तलाशी अभियान के बाद सभी जवान वापस लौट रहे थे, तभी नक्सलियों ने आईडी विस्फोट कर दिया.देश के गृह मंत्री ने भूपेश बघेल से की बात छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेंद्र बघेल ने नक्सली हमले पर दुख जताया है. उन्होंने जोर देते हुए कहा है कि प्रदेश से नक्सलवाद को खत्म करके मानेंगे. राज्य में नक्सलियों से लड़ाई अंतिम दौर में है, जल्द ही खात्मा हो जाएगा. इस हमले को लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर जानकारी ली है. उन्होंने सीएम बघेल को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. राज्य सरकार जो भी मांग करेगी, हम देने को तैयार हैं. किसी भी नक्सली को बख्शा नहीं जाएगा : भूपेश बघेल
जवानों के शहीद होने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि हमें ऐसी सूचना मिली है. यह बहुत ही दुखदाई है.शोक संतप्त परिवारों को मेरी ओर से संवेदनाएं है. किसी भी नक्सली को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, इस हमले के बाद आसपास के इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बताया जा रहा है कि नक्सली अब भी जवानों पर फायरिंग कर रहे हैं.इस हमले पर आईजी पी सुंदरराज का बयान सामने आया है. उन्होंने हमले की पुष्टि करते हुए कहा है कि नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में हमला किया है. इस घटना में शहीद हुए जवानों के शवों को निकाला जा रहा है. मौके पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं. आसपास के इलाकों में नक्सलियों की तलाश में छापेमारी अभियान जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here