महावीर इंटरनेशनल शाखा नोगामा द्वारा गौशाला में भेजी घास।

0
88
WhatsApp Image 2023 04 26 at 5.50.42 PM
WhatsApp Image 2023 04 26 at 5.50.42 PM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – नोगामा सब की सेवा सबको प्यार महावीर इंटरनेशनल के धेय लेते हुए आज महावीर इंटरनेशनल शाखा नोगामा द्वारा दयोदय गौशाला बागीदौरा मैं 2 पिकअप शाखा के प्रयास से घास भेजी गई शाखा अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि अभी फसल कटाई के बाद जहां-जहां घास उपलब्ध हो रही है उन्हें संग्रहित कर गौशालाओं में भेजी जा रही है एवं साथ ही इस भीषण गर्मी को देखते हुए गांव के चिन्हित स्थानों पर पशुओं के लिए पानी की टंकीया रखवाने की व्यवस्था है की जा रही है एवं महावीर समवशरण मंदिर बस स्टैंड पर शाखा द्वारा यात्रियों के लिए पानी पीने के लिए प्याऊ की भी व्यवस्था की जा रही है शाखा के सदस्यों द्वारा इस भीषण गर्मी को देखते हुए आसमान में उड़ने वाले प्यास परिंदों के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव गांव नगर ढाणियों में जाकर सकोर वितरण किए जा रहे हैं यह अभियान जून माह तक चलेगा इस अवसर पर शाखा सचिव कैलाश मोदी कोषाध्यक्ष मोहनलाल पंचोरी, वीरा विमला पंचोरी वीर आशीष पंचोरी वीर मुकेश गांधी वीर रमेश चंद्र गांधी वीर सुरेश चंद्र व्यास ने अपना सहयोग प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here