35 लाख का नशीला पाउडर स्मैक मिली, हुआ ऐसा खुलासा की लोग हैरान

0
280
1915049 untitled 14 copy
1915049 untitled 14 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – हल्द्वानी पुलिस व एसओजी की टीम ने 500 रुपए की दिहाड़ी पर मजदूरी करने वाले यूपी के दो युवकों को साढ़े तीन सौ ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी है। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया एसओजी टीम को शहर में भारी मात्रा में स्मैक पहुंचने का इनपुट मिला था। इसे लेकर एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ भूपेंद्र धोनी ने निर्देश पर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया था। टीम ने गुरुवार रात तीनपानी गौलापुल के पास बाइक सवार दो युवकों को चेकिंग के लिए रोका। तलाशी में आरोपी असरफी लाल पुत्र चंद्र सिंह निवासी मीरगंज बरेली के पास से 237 ग्राम और शिव कुमार कश्यप पुत्र धर्मपाल निवासी दातागंज जिला बदायूं के पास से 112 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह हल्द्वानी में मजदूरी का कार्य करते हैं। स्मैक को वह यूपी से खरीदकर लाए थे। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी पंकज भट्ट ने संयुक्त टीम को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। हल्द्वानी, रुद्रपुर, रामनगर सहित पर्वतीय जिलों में बेचनी थी स्मैक पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उनका प्लान स्मैक को हल्द्वानी, रुद्रपुर, रामनगर सहित पर्वतीय जिलों में बेचने का था। सीओ भूपेंद्र धोनी ने बताया कि दोनों मजदूरों का स्थानीय तस्करों से लिंक तलाशी जा रही है। साथ ही यूपी में बैठे सरगनाओं की धरपकड़ की तैयारी की जा रही है। युवकों ने स्मैक खरीदने को घर पर रखे जेवर बेचने के साथ कई लोगों से भी कर्ज लिया। उन्होंने स्मैक यूपी के फतेहगंज निवासी फईम अंसारी से खरीदी थी। फईम पर भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस वर्ष अब तक 3.96 किग्रा स्मैक पकड़ी है। इसके अलावा 19.63 किग्रा चरस, 117 किग्रा गांजा, 3083 इंजेक्शन और 541 ग्राम हिरोइन के साथ 137 आरोपियों को दबोचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here