AIIMS के डायरेक्टर ने दी राजू श्रीवास्तव की हेल्थ अपडेट, बताया हालत नाजुक

0
427
1919517 untitled 66 copy
1919517 untitled 66 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – लखनऊ: लोगों को अपने जोक्स और मजाकिया अंदाज से हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. कई दिनों से राजू श्रीवास्तव AIIMS में भर्ती हैं. डॉक्टर्स की कड़ी निगरानी में राजू श्रीवास्तव का इलाज चल रहा है. राजू की सेहत को लेकर अब नई जानकारी सामने आई है. AIIMS के डायरेक्टर ने दी राजू की हेल्थ अपडेट AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने राजू श्रीवास्तव की कंडीशन के बारे में ताजा जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि राजू की हालत क्रिटिकल है और वो आईसीयू में हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह एक पेशेंट और उसकी फैमिली का निजी मामला है, इसलिए वो इस मामले में कुछ भी कमेंट नहीं करना चाहते हैं. राजू श्रीवास्तव की गंभीर हालत की खबर जानकर कॉमेडियन के तमाम फैंस मायूस हो गए हैं. दरअसल, बीते दिन राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू श्रीवास्तव ने कॉमेडियन की हेल्थ के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि राजू की सेहत में सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा था- एक सीनियर लेडी डॉक्टर ने राजू की कंडीशन देखी है. उन्होंने कहा कि जो इंफेक्शन डेवलप हुए थे, वो अब कम हो रहे हैं. राजू की सेहत में सुधार की खबर सामने आने के बाद कॉमेडियन की फैंस ने राहत की सांस ली थी. लेकिन अब फिर से राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक बताई जा रही है. इस खबर ने फैंस की टेंशन को फिर से बढ़ा दिया है. देशभर के लोग राजू के जल्द से जल्द सेहतमंद होने की दुआएं कर रहे हैं. राजू की फैमिली ने भी बीते दिन उनकी अच्छी सेहत के लिए पूजा रखी थी. कब और कैसे बिगड़ी राजू श्रीवास्तव की तबीयत? राजू श्रीवास्तव होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे. ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते हुए उन्हें चेस्ट में दर्द हुआ था और वे नीचे गिर गए. इसके बाद राजू श्रीवास्तव को उनके जिम ट्रेनर फौरन अस्पताल लेकर गए. राजू तभी से दिल्ली के AIIMS में डॉक्टर्स की कड़ी निगरानी में हैं. बेस्ट डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही है उन्हें हर पल मॉनेटिरिंग कर रही है. राजू श्रीवास्तव की बात करें तो वो अपने फैंस के दिलों में बंसते हैं. उन्होंने अपने हर अंदाज से हमेशा फैंस को एंटरटेन किया है. कॉमेडियन होने के साथ राजू एक एक्टर भी हैं. वो कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. लेकिन बचपन से उनका पैशन कॉमेडी को लेकर ही रहा है. उन्होंने अपने सपनों को कड़ी मेहनत करके हकीकत में बदलता है. राजू की बड़ी फैन फॉलोइंग है. हर कोई उनकी सलामती की दुआएं कर रहा हैं. हम भी यही प्रार्थना करते हैं कि राजू श्रीवास्तव जल्दी से ठीक हो जाएं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here