मेडिकल छात्र हनिमेष खाट की हत्या की निष्पक्ष जांच कराने एवं दोषियों को सजा दिलाने की मांग की NSUI ने।

0
102
99917614 4be3 4a7a a04c 4903d010937d
99917614 4be3 4a7a a04c 4903d010937d

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – एसटीएससी छात्र संगठन एवं एनएसयूआई बांसवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान के नाम जिला कलेक्टर बांसवाड़ा को ज्ञापन दिया गया जिसमें जिसमें एस के मेडिकल कॉलेज सीकर में एमबीबीएस कर रहे हनिमेश खांट की निर्मम हत्या के संबंध में निष्पक्ष जांच कराने एवं दोषियों को सजा दिलाने की मांग की NSUI जिलाध्यक्ष ने बताया की 19 जून रात्रि में बांसवाड़ा निवासी हनिमेश खांट की लाश हॉस्टल के बाहर पड़ी हुई मिली जिसमें हत्या की साजिश प्रतीत होती है कांतिलाल निनामा मनोज डामोर ने बताया की मैं भी कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद होना मृतक की बॉडी में 11 फैक्चर होना ये हत्या की और इशारा है जीतेन्द्र डोडीयार ने बताया की इस मेडिकल कॉलेज में आए दिन छात्रों के साथ रैगिंग होती है सीनियर छात्र हमेशा कॉलेज में आये नये छात्रों को शराब पिलाकर दुर्व्यवहार करते है निकेश चरपोटा ने कहा की 7 दिन के अंदर इस घटना मे शामिल आरोपियों को पकड़ा जाये उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये एवं पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाये यदि घटना का खुलासा जल्द नहीं हुवा तो संगठन जिले भर मे आंदोलन करेंगे इस मोके पर Nsui जिलाध्यक्ष आसिफ खान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मनोज डामोर पूर्व उपाध्यक्ष कांतिलाल निनामा छात्र नेता निकेश चरपोटा जीतेन्द्र सिंह डोडीयार बादल बामनिया संतोष मईड़ा अर्जुन मईड़ा सुनील चरपोटा मुकेश मसार मांशु निनामा सुनील बामनिया कैलाश मईड़ा भरत गरासिया आदि उपस्थित रहे।

30c66e14 ad5c 4e1a 9c37 26c240ec6eb2
30c66e14 ad5c 4e1a 9c37 26c240ec6eb2

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here