नासा चांद पर भेज रहा ‘मून रॉकेट’, लेकिन काउंटडाउन रुक गया

0
499
1948609 untitled 88 copy
1948609 untitled 88 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – नई दिल्ली: NASA के महत्वकांक्षी मून मिशन यानी अर्टेमिस 1 को फिलहाल टाला जा सकता है. क्योंकि 29 अगस्त 2022 को लॉन्च से कुछ समय पहले वैज्ञानिकों ने ईंधन के रिसाव (Fuel Leak) और दरार (Crack) देखा है. अब आशंका है कि नासा इस मिशन को कुछ समय के लिए स्थगित कर दे. दुनिया का सबसे ताकतवर और बड़ा रॉकेट फ्लोरिडा स्थिति केनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च पैड 39बी पर तैनात है. फिलहाल काउंटडाउन को रोक दिया गया है. अर्टेमिस 1 (Artemis 1) मिशन का लॉन्च विंडो 29 अगस्त 2022 की शाम साढ़े छह से साढ़े आठ के बीच था. नासा सोमवार की अलसुबह ये कहा कि हम एक छोटे फ्यूल लीक से जूझ रहे हैं. लेकिन उसने ये नहीं बताया कि इस मिशन में यह छोटी सी दिक्कत कितनी देरी कर सकती हैं. रॉकेट में ईंधन के तौर पर सुपर-कोल्ड हाइड्रोजन और ऑक्सीजन भरा जाता है. लेकिन लीक की वजह से ये काम रोक दिया गया था. इसके पहले कुछ समय के लिए तूफानी मौसम की वजह से भी ईंधन भरने का काम रोका गया था. अर्टेमिस 1 (Artemis 1) अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) का मार्स पर्सिवरेंस रोवर के बाद बेहद महत्वपूर्ण मिशन है. नासा स्पेस लॉन्च सिस्टम (SLS) रॉकेट के जरिए ओरियन स्पेसशिप (Orion Spaceship) को चांद के चारों तरफ चक्कर लगाकर वापस आने के लिए भेज रहा है. ताकि साल 2025 में इंसानों को चंद्रमा की सतह पर उतारने के लिए अर्टेमिस मिशन का अगला हिस्सा भेजा जा सके. लेकिन फिलहाल आज के लॉन्च में देरी की आशंका जताई जा रही है.फ्यूल लीक अगर किसी दरार से हो रहा है. तो पहले टैंक्स को खाली करना होगा. उसके बाद उस दरार को सही से ठीक करना होगा. इसके बाद फिर से ईंधन भरकर रॉकेट को टेकऑफ के लिए तैयार करना होगा. इस काम में 24 घंटे या उससे ज्यादा समय भी लग सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here