विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा की जिला बैठक प्रखंड गांगड़तलाई में आयोजित की गई है।

0
497
WhatsApp Image 2022 08 28 at 6.56.19 PM
WhatsApp Image 2022 08 28 at 6.56.19 PM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड गांगड़तलाई की उक्त बैठक के मुख्य अतिथि श्रीमान डायालाल जी गामोट ,अध्यक्ष सुखलाल जी ट्रेलर प्रखंड अध्यक्ष गांगड़तलाई ,विशिष्ट अतिथि श्रीमान मांगीलाल जी बुनकर जिला अध्यक्ष वीएचपी ,रामेश्वर जी मीणा विभाग मंत्री, सुभाष जी कलाल सह धर्म प्रसार प्रमुख रहे हैं ।
मुख्य अतिथि डायाल़ाल जी ने विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया और कहां कि सभी हिंदू भाई भाई हैं सभी भारत माता की संतान है और सभी को इक साथ मिलकर देश के विकास में अहम भूमिका निभानी है और अखंड भारत के सपने को सभी को मिलकर पूर्ण करना है।

विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के जिला प्रचार व प्रसार प्रमुख तरुण कुमार अडीचवाल ने बताया उक्त कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के नवीन दायित्वों की घोषणा की गई व उक्त बैठक में बापू सिंह जी राठौड़ विभाग संगठन मंत्री, राजेंद्र जी आचार्य नगर अध्यक्ष, शंकर जी रतोलिया बजरंग दल जिला संयोजक, गट्टू लाल रोत जिला उपाध्यक्ष वीएचपी, उषा जी आर्य दुर्गा वाहिनी जिला सहसंयोजिका ,जयश्री सोनी मातृशक्ति जिला संयोजिका, सुरता भगोरा पपीता कामलिया दुर्गा वाहिनी, मोहित जी बजरंग दल प्रखंड संयोजक छोटी सरवा, सोहन जी मईडा, देवेंद्र जी भट्ट, तरुण कुमार अडीचवाल, आशीष जी पंचाल ,तेज सिंह ,बाल सिंह, गणेश जी ,खातु जी ,प्रकाश जी, राहुल जी ,राकेश जी ,फूल जी, विक्रम जी कटारा महेंद्र जी ट्रेलर मदन जी कलाल, आदि उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here