जयपुर दिल्ली हाईवे पर देना पड़ेगा ज्यादा टोल (Toll Tax) आज रात से

0
499
toll tax 1
toll tax 1

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – जयपुर दिल्ली हाईवे पर देना पड़ेगा ज्यादा टोल (Toll Tax) आज रात से
आपको बता दें का दिल्ली जाना महंगा हो सकता है क्योंकि सरकार टोल टैक्स (Toll Tax) बढ़ाने जा रही है इससे आपकी गाड़ी पर करीबन ₹25 ज्यादा देने पड़ेंगे यानी कि कम से कम 15% की दर बढ़ाई जा रही है इसलिए अब महंगा हो जाएगा दिल्ली जाना जयपुर दिल्ली पर जो इस कंपनी ने टूल बनाए हैं बेल्ट ऑपरेटर एंड ट्रांसफर इस आधार पर बनाया गया है गुड़गांव हाईवे 225 किलोमीटर की लंबाई है जिस पर कुल खर्चा 3678 करोड़ के करीब आया था और इन सब को देखते हुए तीन जगह टू लगाए गए थे पहला मनोहरपुर दौलतपुरा और शाहजहांपुर पूरा में पिंक सिटी एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी टोल टैक्स (Toll Tax) वसूला जाता है दौलतपुरा के टोल टैक्स (Toll Tax) कंपनी का कांटेक्ट 31 मई को ही समाप्त हो गया है लेकिन अभी भी नेशनल हाईवे अथॉरिटी इंडिया के द्वारा टोल वसूला जा रहा है जबकि जो खर्च हुआ था उ बढ़ा दिया हैससे कई गुना अधिक कंपनी निकाल चुकी है फिर भी टोल टैक्स ₹25
कितना टोल (Toll Tax) देना पड़ेगा अब दिल्ली हाईवे पर
जो आम आदमी को अपनी कार ले जाने पर दिल्ली हाईवे पर मनोहरपुर शाहजहांपुर और गुड़गांव में मिलाकर जो टोल टैक्स (Toll Tax) ₹285 आता था अब वही टोल टैक्स मनोहरपुर शाजापुर और गुड़गांव में मिलाकर ₹310 आएगा इस तरह मनोहरपुर में ₹10 बढ़ा दिए गए हैं शाजापुर में ₹15 बढ़ा दिए गए हैंयह टोल टैक्स (Toll Tax) दिल्ली हाईवे पर ही नहीं नेशनल हाईवे पर सभी जगह सफर करना महंगा हो जाएगा जैसे हरियाणा उत्तराखंड और दिल्ली और कई जगह 10% की वृद्धि की गई है तो कई कमर्शियल वाहनों के लिए 65% तक अधिक चुकाना पड़ सकता है केवल अभी नोएडा आगरा और आगरा लखनऊ एक्सप्रेस के साथ मेरठ हरिद्वार एक्सप्रेस पर नहीं पड़ा है बाकी सभी जगह टूल बढ़ा दिए गए हैं अब आम जीवन पर इसका असर क्या पड़ेगा देखना यह है जिस तरह टोल में वृद्धि की गई है तो आम जीवन को काम आने वाली वस्तुएं खाद सामग्री उस पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा
आम जीवन पर प्रभाव टोल टैक्स(Toll Tax)का
टोटल बढ़ने से सीधा असर उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा और यह मैं हूं बाबा इसलिए पड़ेगा क्योंकि आमजन के उपयोग में आने वाली वस्तुएं खाद सामग्री किसी न किसी साधन के द्वारा उन तक पहुंचती है और जिस साधन में पहुंचती है वह टोल टैक्स के द्वारा लगाकर वाहनों द्वारा पहुंचाई जाती है तो आम आदमी की जेब पर तो मैं तो प्रभाव पड़ेगा ही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here