लाखों की सागौन लकड़ी जब्त

0
536
2009538 untitled 252 copy
2009538 untitled 252 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – भानुप्रतापपुर। उड़ने दस्ते की चेकिंग को देख बीच रास्ते से वापस मुड़कर भाग रहे तस्कर का सौ किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ने में टीम ने कामयाबी पाई. तस्कर की गाड़ी से करीबन तीन लाख रुपए का सागौन लकड़ी जब्त किया गया है. बीती रात राज्य स्तरीय जांच अभियान में कोरर वन परिक्षेत्र के उड़न दस्ते की टीम भानुप्रतापपुर-कांकेर मुख्य मार्ग पर भानबेड़ा में चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक गाड़ी आती दिखाई दी जो अचानक से वापस मुड़कर तेजी से भागने लगी. उड़नदस्ते ने लगभग सौ किलोमीटर तक पीछा करने के बाद जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर माकड़ी के पास गाड़ी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. तस्कर गाड़ी में अंतागढ़ क्षेत्र के ग्राम टेमरूपानी से सागौन लेकर कांकेर जिला मुख्यालय जा रहा था. गाड़ी चला रहे मालिक के साथ दो लोगों को वन परिक्षेत्र उड़नदस्ता टीम ने गिरफ्तार किया है. वन परिक्षेत्र अधिकारी कृष्णा इरघट ने बताया कि राज्य स्तरीय निर्देश के बाद उड़नदस्ता टीम जांच कार्य में जुटी हुई थी. इसी दौरान उक्त वाहन आते हुए दिखा. अचानक बीच रास्ते से मुड़ कर भागने पर शंका होते ही उड़नदस्ता टीम ने उसका लगातार पीछा कर पकड़ा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here