एक ही रात उल्टी-दस्त से 2 लोगों की हुई मौत, कई बीमार पड़े

0
494
2007529 untitled 88 copy
2007529 untitled 88 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – दंतेवाडा। जिले ने उल्टी दस्त से दो लोगों की एक ही रात में मौत हो गयी। वहीं गांव में दर्जन भर से ज्यादा लोग बीमार बताये जा रहे है। मामला कुआकोंडा इलाके के बडे गुडरा कवासीपारा का है। इधर दो मौतों के बाद प्रशासन में हडकंप मच गया है। स्वास्‍थ्‍य अमला गांव में पहुंचकर बीमार लोगों के इलाज में जुट गया है, तो वहीं कुछ की गंभीर स्थिति को देखते जिला अस्पताल भी रिफर किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि गांव में सामूहिक भोज के बाद ही इन सभी की तबियत बिगडी है। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने मामले की पुष्टि की है। इधर स्वास्‍थ्‍य विभाग के कर्मचारी बड़ी संख्या में पूरे गांव की खाक छानने में लगे हैं। इतनी ज्यादा संख्या में बीमार लोगों के मिलने के बाद दंतेवाडा जिला अस्पताल से भी एंबुलेंस मंगाया गया है। कुछ मरीजों का गांव में ही उपचार किया जा रहा है। स्वास्‍थ्‍य विभाग ने अब तक बीस से ज्यादा लोगों के बीमार होने की बात कही है। वहीं गांव के अन्य मोहल्लो में भी जाकर स्वास्‍थ्‍य कर्मी बीमार लोगों की पतासाजी करने में जुट गये हैं।

Previous articleटैक्स धोखाधड़ी का केस आरोपी को राहत मिली
Next articleलाखों की सागौन लकड़ी जब्त
Banswara News
बांसवाड़ा न्यूज़ चैनल राजस्थान एवं सम्पूर्ण भारत देश का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्‍यूज चैनल, वेब पोर्टल ,मिडिया युटुब चैनल है । देश हित जन हित सबसे पहले राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार, और खेल जगत , सेहत व् स्वास्थ्य , धार्मिक, मज़हबी, वागड़ी, खबरों एवं समाचारों को भी शामिल करता है। लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज,वेबपोर्टल न्यूज़ , के लिए हमसे हमेशा जुड़े रहें ,जय हिन्द ,जय भारत !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here