वागड़ मुस्लिम संस्था की जानिब से जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जश्न पर,नौजवानों और बुजुर्गो का शानदार मुकाबला ए नातेपाक

0
485
news 28 .10.22. 4.Movie Snapshot
news 28 .10.22. 4.Movie Snapshot

वागड़ मुस्लिम संस्था की जानिब से जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जश्न पर,नौजवानों और बुजुर्गो का शानदार मुकाबला ए नातेपाक ,कंधारवाडी के मौलाना अब्दुल लतीफ़ चौक बांसवाड़ा में हुवा ,जो देर रात 3 बजे तक चला, मज़हबी प्रोग्राम इतना शानदार हो रहा था कि जो ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था,और मोजुदा लोग भी सुनने को बेदार थे, ऐसा नाते पाक प्रोग्राम शायद राजस्थान में पहला होगा बांसवाड़ा में जहा तोहफ़े क़ीमती दिए जितने वाले युवाओं को ,बेहतरीन इंतज़ाम के साथ बांसवाड़ा के सभी उल्माए कराम भी मौजूद रहें, मुक़ाबला जितने वालों को क़ीमती इमामी तोहफ़े भी दिए गए , प्रथम इनाम में फ्रिज जो ,मकरानीवाड़ा पंच सदर जव्वाद मकरानी , पूर्व वॉइस चेयरमेन अमजद हुसैन ,पार्षद शफीक मंसूरी की और से,तो वही सेकेण्ड इमाम तिज़ोरी फूल साइज , अंजुमन सदर सोयब खान ,यूनुस शानू मंसूरी की जानिब से, तो वही तीसरा इनाम, कूलर ,,सोफी इलेक्ट्रॉनिक्स,अमजद खान की तरफ से था , इस शानदार मज़हबी प्रोग्राम में ,कारी मुजफ्फर हुसैन, मुफ़्ती आसिफ़ मिस्बाह, जामा मस्जिद इमाम हाफिज रफ़ीक,अंजुमन सदर सोयब खान , नायब सदर शानू मंसूरी , मालियात सेक्रेट्री एजाजउल्लाह चौहान , तालीम सेक्रेट्री साजिद नायक , भुगड़ा क़स्बा सदर क़ादिर खान ने जलसे का शानदार संचालन किया शायराना अंदाज़ में , चार जज नियुक्त किये गए थे , इकरामुद्दीन शेख , शायर सईदगुल खान , शायर एजाज अकमल ,और फिरदोश खान को , प्रोग्राम के बीच में आलिमों ने बच्चो से युवाओ से ,बुजुर्गो से इस्लामी सवालात भी किये और सही जवाब देने वालों को भी इनामो से नवाज़ा गया , देखते है , किसे क्या मिला ,कौन कौन ले गए , फस्ट , सेकण्ड, थर्ड इनाम , ,,, प्रोग्राम के अंत में फतेह ख्वानी के बाद कारी मुजफ्फर हुसैन ने अम्नो अमान,तरक्की , सेहतमंदी , की रब से दुवाए ख़ैर मांगी सभी के लिए , वागड़ मुस्लिम संस्थान के इस सफल मजहबी प्रोग्राम पर कमेटी के युवा तारीफ़ ए काबिल है ,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here