BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बांसवाड़ा में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट छात्र छात्र 17 वर्षीय समापन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पृथ्वीगंज में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि मावजी खाट मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अध्यक्ष संगीता मालोत प्रधानाचार्य विशिष्ट अतिथि हितेश स्वर्णकार द्वारा किया जिसमे जिले की 20 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में एमएविवि खान्दु कॉलोनी की टीम विजेता और ओनिक विद्यालय खान्दु कॉलोनी की टीम उपविजेता रही। दोनों टीमों को सम्मानित किया गया इस दौरान सेवानिवृत्त पिटीआई विमल त्रिवेदी यज्ञदत्त जोशी चुन्नीलाल राठौड़ स्नेह लता गुप्ता सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ शामिल रहा।
बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी की रिपोर्ट -बांसवाड़ा विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंदारेश्वर द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में किया जाने वाले विद्या...