युवती को कार से 8 किलोमीटर घसीटते रहे नशे में धुत थे युवक- युवती की हुई मौत।

0
194
download 4 1
download 4 1

desk – दिल्ली में फिर शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है कंझावला इलाके में सड़क पर युवती का शव निर्वस्त्र मिला। पुलिस का दावा हे इस युवती की मौत सड़क हादसे की वजह से हुई रविवार तड़के वह स्कूटी से रही थी जहां सुल्तानपुरी में एक कार ने उसे टक्कर मारी इसमें स्वर युवक नशे में धुत थे। टक्कर मारने के बाद कार 8 किलोमीटर तक उसे अपने साथ सड़क पर घसीटते ले गई। यह देख एक व्यक्ति ने पुलिस को सुचना दी। पुलिस ने पांच युवक को पकड़ा है। आरोपियों ने पुलिस को बताया की कार स्टीरियो की तेज आवाज के कारण लड़की की चीखे नहीं सुन पाए। निर्वस्त्र शव मिलने से कई सवाल खड़े हो रहे है मसलन यह हदसा है तो युवती के कपड़े शरीर पर क्यों थे। पुलिस ने मृतक की पहचान क्यों उजागर नहीं की कई किलोमीटर लम्बे रुट पर सीसीटीवी कैमरा में घटना कैद हुई होगी उसके फुटेज कहा है इतने दूर घसीटने के बाद भी शव पर चोट के निशान क्यों दिखाई दे रहे। पुलिस कहा थी। जिसे इतनी बड़ी घटना का पता नहीं चल सका। माँ का आरोप बेटी के साथ गलत हुआ हत्या की गई। मृतक की माँ ने आरोप लगाया की हत्या हुई है बेटी के साथ गलत भी हुआ। पुलिस ने अभी तक शव भी नहीं दिखाया है यह केसा हदसा है की तन पर कपड़ा भी नहीं बचा युवती इवेंट कंपनी में काम करती थी इसलिए नई ईयर पार्टी के आयोजन के बाद लौट रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here