BN बांसवाड़ा न्यूज़ – जरूरतमंद बीमारों की खिदमत में गुजारा है , उम्मीद शिफा खाना जरूरतमंद मरीजों के लिए बना उम्मीद की किरण जी हां कंधार वाडी गेट के बाहर उम्मीद सिफा खाने पर पर आज dr.शकील खान ने 72 मरीजों की जांच की निशुल्क। साथ ही उम्मीद शिफा खाने की जानिब से सभी मरीजों को निःशुल्क दवाइयों भी वितरण की गई अब तक इस मिनी दवा घर से हजारो लोगो को फायदा मिल चूका है जो तारीफ ऐ काबिल है। यहा पर अब तक हजारो लोग फायदा उठा चुके हे और लग लग बीमारियों के डॉक्टर आकर मरीजों की जांच और इलाज निशुल्क करते है।