हज़ारों रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार लोकायुक्त ने की कार्रवाई।

0
218
2703830 untitled 1 copy
2703830 untitled 1 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी – सीधी। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी का खेल जारी है। लोकायुक्त पुलिस हर दिन कार्रवाई कर रिश्वतखोर ‘सरकारी नौकरों’ को पकड़ रही है। फिर भी भ्रष्ट कर्मचारी बाज नहीं आ रहे हैं, इसकी वजह कड़ी कार्रवाई नहीं होना भी है। ताजा मामला सीधी जिला से सामने आया है। यहां लोकायुक्त की रीवा टीम ने एक पटवारी को 2 हजार रुपए घूस लेते हुए ट्रैप किया है। दरअसल, सीधी जिले की मड़वास तहसील कार्यालय में लोकायुक्त ने छापामार कर जोडौरी हल्का के पटवारी राजेश रावत को 2 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है। यह कार्रवाई फरियादी प्रमेश तिवारी की शिकायत पर रीवा लोकायुक्त की टीम ने की है।फरियादी ने बताया कि वह जमीन का नक्शा सुधरवाने के लिए पटवारी के पास गया था, जहां पटवारी ने उससे 4 हजार रुपए की मांग। दो हजार रुपए वह पहले दे चुका था, बाकी 2 हजार के लिए पटवारी लगातार परेशान कर रहा था, जिससे उसने इसकी शिकायत लोकायुक्त में कर दी। शिकायत मिलने पर आज लोकायुक्त की टीम ने तहसील कार्यालय में दबिश देकर रिश्वतखोर पटवारी को 2 हजार रिश्वत लेते हुए ट्रैप कर लिया। अचानक हुई कार्रवाई से पटवारी के साथ अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। फिलहाल टिकरी रेस्ट हाउस में पटवारी को ले जाकर लोकायुक्त की टीम कार्रवाई कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here