कागदी पिकअप के पास भयंकर एक्सीडेंट ,क्रेटा , जीप , कार , तीनो भिड़े ,जिसमे 3 लोग हुवे गंभीर घायल।

0
184
WhatsApp Image 2023 03 28 at 7.36.55 PM 2
WhatsApp Image 2023 03 28 at 7.36.55 PM 2

BN बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी – जिन्हे घटना स्थल से उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस टीम भी पहुंची मौके पर 3 जने घायलों को उदयपुर किया रेफर हालत नाजुक क्रेटा कार व् जीप में कुल कितने लोग थे ये अभी तक पता नहीं चला क्यों कि मोके से बिखर गए एक कार चालक परतापुर से बांसवाड़ा होते हुए रतलाम जा रहा था तभी अचानक रतलाम मार्ग की और से क्रेटा कार आई और उसने कार और जीप को मरी टक्कर जिससे कार और जीप के इंजिन को हुआ घातक नुकशान।

क्रेता कार भी सती ग्रस्त हुई। लेकिन मोके पर घायल कोई उपस्थित नहीं थे जब बांसवाड़ा न्यूज़ चेंनल ने महात्मागांधी चिकित्शालय जाकर जानना चाहा तो बताया की 3 घायलों को सीधे उदयपुर किया रेफर उपस्थि लोगो ने भी यही बताया फ़िलहाल स्थति साफ़ नहीं हो पाई है 3 जनो के आलावा कितने लोग हुए हे घायल। कार चालक ने बताया की गलती क्रेटा कार ने जीप को मारी टक्कर जिससे दोनों वाहनो की चपेट में पीछे आ रही कार भी सती ग्रस्त हो गई गनीमत रही की कार में सवार चालक और उसके साथी को चोट नहीं लगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here