भारतीय ट्राइबल पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कॉग्रेस व् बीजेपी ने 70वर्षो से जनता को गुमराह किया है

0
167
btp Press Confrance in banswara
btp Press Confrance in banswara

भारतीय ट्राइबल पार्टी ने कि कहा बीजेपी ओर कॉग्रेस ने जो बागीदौरा विधानसभा कि जनता से वायदे किए थे वो आज तक पूरे नहीं किए गए जैसे –
1.पांचवीं अनुसूची कि पालना
2.जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण
3.प्रशासनिक सेवाओ 6.5% मे प्रथक आरक्षण
4.विधानसभा क्षेत्र कि सभी स्कूल में भवन जर्जर है आज तक ठीक नहीं हो रहे है
5.सरकारी स्कोलो मे शिक्षको के रिक्त पदों पर फस्ट ग्रेड ओर सेकेंड ग्रेड के भरे जावे

  1. गढ़ी मे सरकारी महाविद्यालय खोला जावे
    7गढ़ी मे ट्रॉमा सेंटर खोला जावे
    ऐसे ही शिक्षा स्वास्थ्य ओर सड़क कि व्यवस्था बारी बारी से राज करने वाली पार्टियों के वादों को याद दिलाना भारतीय ट्राइबल पार्टी काम करेगे ओर आने वाले समय में इन मुदो पर काम करेगीआज़ दिनांक 24/4/2023 को गांव अरनिया पंचायत समिति तलवाड़ा ब्लांक में सोमवार को भारतीय ट्राईबल पार्टी की ओर से वादा याद दिलाओ अभियान को लेकर बैठक रखी गई है।
    जिसमें अध्यक्षता देवचन्द्र जी मावी, मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव मोहन भाई डिंडोर सागवाड़ा, प्रदेश महासचिव बसंत ज़ी गरासिया जिला प्रवक्ता बीपीपी महन्त रणछोड़ दास जी महराज, जिला परिषद सदस्य प्रेमिला बाई खराड़ी,प.स.स.वगेरी सागवाड़ा, कालुराम ज़ी, जिला मिडिया प्रभारी निशांत डेण्डोर, संचालन विजयपाल कटारा बीटीपी जिला उपाध्यक्ष ने किया है उपस्थित सदस्य ब्लांक अध्यक्ष अरथूना नाथूलाल ज़ी, तलवाड़ा ब्लांक अध्यक्ष भरत ज़ी, ब्लॉक अध्यक्ष मुस्लिम समुदाय फिरोज खान, मजदूर संघ बांसवाड़ा जिलाध्यक्ष दिलीपजी, पंचायत समिति सदस्य गजानंद ज़ी प.स.स. शंकर लाल जी,हिरालाल ज़ी खराड़ी, राजेंद्र जी कटारा,गोतम खराड़ी, ईश्वर लाल चरपोटा, रमेशचंद्र जी, 24 चौखला अध्यक्ष धुला भाई अरनिया, समस्त ग्रामीणजन उपस्थित रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here